मारुति सुजुकी भारत की सबसे लोकप्रिय और पॉपुलर कार निर्माता कंपनी है. जब भी कार खरीदने की बात आती है, तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में मारुति सुजुकी की ही कार खरीदने का ख्याल आता है. वहीं सेल्स के मामले में भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की ही हैं. मई 2025 में मारुति सुजुकी की कुल 1,80,077 यूनिट की बिक्री हुई है. वहीं मई 2024 में यह आंकड़ा 1,74,551 था. ऐसे में पिछले साल के मुकाबले मई के महीने में मारुति सुजुकी की सेल्स में 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
आज हम आपको मारुति सुजुकी की काफी सस्ती 7-सीटर कार के बताने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ईको की. मारुति सुजुकी ईको भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है. मारुति सुजुकी ईको की मई महीने की सेल्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ईको ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
मारुति सुजुकी ईको मई सेल्समारुति सुजुकी ईको की मई 2025 में कुल 12,327 यूनिट की बिक्री हुई है. पिछले साल यह आंकड़ा 10,960 था. ऐसे में मारुति सुजुकी ईको की सेल्स में पिछले साल के मुकाबले इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं बीते कुछ महीनों की सेल्स के मुकाबले भी मई 2025 में मारुति सुजुकी ईको की सेल्स सबसे ज्यादा है. अप्रैल 2025 में ईको की सेल्स 11,250 यूनिट थी. वहीं मार्च 2025 में ईको की सेल्स 10,409 यूनिट थी.
मारुति सुजुकी ईको की कीमतमारुति सुजुकी ईको भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है, जिसकी शुरुआती कीमत केवल 5.70 लाख रुपये है. इस कार को आप 5, 6 और 7-सीटर में खरीद सकते हैं.
आज हम आपको मारुति सुजुकी की काफी सस्ती 7-सीटर कार के बताने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ईको की. मारुति सुजुकी ईको भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है. मारुति सुजुकी ईको की मई महीने की सेल्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ईको ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
मारुति सुजुकी ईको मई सेल्समारुति सुजुकी ईको की मई 2025 में कुल 12,327 यूनिट की बिक्री हुई है. पिछले साल यह आंकड़ा 10,960 था. ऐसे में मारुति सुजुकी ईको की सेल्स में पिछले साल के मुकाबले इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं बीते कुछ महीनों की सेल्स के मुकाबले भी मई 2025 में मारुति सुजुकी ईको की सेल्स सबसे ज्यादा है. अप्रैल 2025 में ईको की सेल्स 11,250 यूनिट थी. वहीं मार्च 2025 में ईको की सेल्स 10,409 यूनिट थी.
मारुति सुजुकी ईको की कीमतमारुति सुजुकी ईको भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है, जिसकी शुरुआती कीमत केवल 5.70 लाख रुपये है. इस कार को आप 5, 6 और 7-सीटर में खरीद सकते हैं.
You may also like
बर्थडे स्पेशल : रातोंरात स्टारडम से गुमनामी की राह तक, कुछ ऐसी रही कुमार गौरव की अभिनय यात्रा
दिल्ली से माता-पिता की डांट से नाराज होकर भागीं तीन लड़कियां, भोपाल में मिलीं
Bumrah anger caught on stump mic scolds Pant after missed catch Come forward
राष्ट्रपति से मिले देशभर के प्रमुख जनजातीय प्रतिनिधि, समावेशी विकास पर हुई चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री शाह रांची से दिल्ली रवाना, भाजपा नेताओं को दिए कई टिप्स