पूर्व भारतीय कोच ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा- “देखिए, मैं कोच गौतम गंभीर को बिल्कुल नहीं जानता। गौतम, खिलाड़ी, मुझे बेहद पसंद थे। उनमें एक मजबूती है जो बहुत काम की है। मुझे लगता है कि वह वाकई बहुत मजबूत हैं। लेकिन उनका एक व्यक्तित्व है और उनकी एक शैली है। सबसे बड़ी बात यह है कि क्या वह व्यक्तित्व और शैली भारतीय खिलाड़ियों से जुड़ पाती है? असल में यही बात मायने रखती है।”
2. ENG vs IND 2025: रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं बुमराह, मैनचेस्टर में हो सकता है यह कमालपूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने इंग्लिश धरती पर 48 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे जसप्रीत 49 विकेट हासिल कर पहले ही तोड़ चुके हैं। अब जसप्रीत बुमराह के पास मौका है कि, वह एक विकेट और अपने नाम करते हुए 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनें। अगर बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलते हैं, और 1 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह इंग्लैंड में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाजन बन जाएंगे।
3. WCL 2025: तो इस वजह से हुआ इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच रद्द, यहां जानें बड़ी वजहइंग्लैंड में जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के जारी सीजन में इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाला मुकाबला रद्द हो गया है। तो वहीं, इसको लेकर हाल में ही टूर्नामेंट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से एक पोस्ट भी जारी की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि “जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने” और भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों को “असुविधा पहुंचाने” के लिए उन्होंने यह फैसला किया है।
4. ENG vs IND 2025: अर्शदीप के चोटिल होने के बाद अंशुल कंबोज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, खेल सकते हैं मैनचेस्टर टेस्टमैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। यह मुकाबलाइंग्लैंड और भारत के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले महीने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए टीम से दो, तीन दिवसीय मैचों में हिस्सा लिया था। जहां, उन्होंने दोनों मैचों में पांच विकेट हासिल किए। कंबोज अपनी गेंदबाजी की गति और लेंथ से घरेलू सर्किट में लगातार नाम कमा रहे हैं। उन्होंने हरियाणा के लिए खेलते हुए 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट लिए हैं।
5. ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए ऋषभ पंत, वायरल हुई वीडियोभारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए हैं। बता दें कि इसको लेकर उनकी एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तो वहीं, इस मैच के शुरू होने से पहले पंत ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह फुटबाॅल खेलने के साथ नेट प्रैक्टिस में पसीना बहाते हुए नजर आए हैं। पंत द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
6. गिल में है भारतीय टीम को ऊंचाइयों तक ले जाने की क्षमता, हरभजन सिंह ने शुभमन की कप्तानी पर जताया भरोसाहरभजन सिंह ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, “हर किसी के तरीके अलग होते हैं। उनका स्वभाव अलग होता है, उनका व्यक्तित्व अलग होता है। शुभमन गिल, गांगुली, विराट या धोनी नहीं हो सकते। वे सभी अलग हैं। उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है, और उनमें वह क्षमता है। वह और सीखेंगे। मैं आपको बता रहा हूं, शुभमन न केवल भारत का अच्छा नेतृत्व करेंगे, बल्कि भारतीय क्रिकेट को दुनिया के शिखर पर भी ले जाएंगे।”
7. भारतीय टीम में वापसी के बाद, अब करुण नायर कर्नाटक टीम में भी वापिस लौटेभारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के बाद, अब अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर की अपनी घरेलू टीम कर्नाटक में भी वापसी हो गई है। बता दें कि खराब फाॅर्म की वजह से कर्नाटक टीम में घरेलू सीजन के लिए जगह ना मिलने की वजह से, उन्होंने पिछले दो घरेलू सीजन विदर्भ के लिए खेले थे, जहां उन्होंने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था।हालांकि, अब व्यक्तिगत कारणों की वजह से एक बार फिर उनकी कर्नाटक टीम में वापसी हो गई है। वह आगामी घरेलू सीजन 2025-26 कर्नाटक के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, जिसमें रणजी ट्राॅफी, ईरानी ट्राॅफी, विजय हजारे, व सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी जैसे घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शामिल हैं।
8. ICC डेवलपमेंट अवाॅर्ड्स के विजेताओं की हुई घोषणा, अमेरिका समेत 8 देशों की किस्मत चमकीहाल में ही क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी ने डेवलपमेंट अवाॅर्ड्स के विजेताओं की घोषणा की है। अमेरिका को एसोसिएट सदस्य देशों की टीमों में सबसे बेस्ट टीम का अवाॅर्ड मिला है। इसके अलावा नेपाल, भूटान, नामीबिया, स्काॅटलैंड, तंजानिया, इंडोनेशिया व वानआतू को भी अलग-अलग श्रेणी में अवाॅर्ड मिले हैं।
You may also like
चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसिफ राजा गिरफ्तार
झारखंड में आप करेगी नई राजनीतिक संस्कृति का निर्माण : गोयल
फ़्रांस के रोटरी क्लब का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा रांची, ग्रामीण बालिकाओं को करेगा सशक्त
कांवड़ मेला : बीते 10 दिनों में तीन करोड़ से ज्यादा शिव भक्तों ने भरा गंगाजल
प्रधानमंत्री को सदन में अहम मुद्दों पर बोलना चाहिए: गौरव गोगोई