अगली ख़बर
Newszop

पाक फैंस ने बुमराह को लेकर लगाए अपमानजनक नारे, तो साहिबजादा फरहान ने दिया ये रिएक्शन, देखें वीडियो

Send Push
sahibzada farhan (Image Credit – Twitter X)

पाकिस्तानी क्रिकेटर साहिबज़ादा फरहान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच के दौरान उनका एक इशारा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, जिसने भारतीय फैंस को नाराज कर दिया।

दरअसल, मैच के दौरान फरहान बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे, जब स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शकों ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने शुरू कर दिए।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि फरहान उन नारों पर मुस्कुराते हुए ताली बजा रहे हैं। यही बात भारतीय फैंस को बेहद नागवार गुजरी और उन्होंने सोशल मीडिया पर फरहान की जमकर आलोचना की।

भारतीय फैंस ने जताई नाराजगी, PCB से की सख्त कार्रवाई की मांग

फैंस का कहना है कि एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को ऐसे असभ्य नारों को बढ़ावा देने के बजाय उन्हें रोकना चाहिए था। इससे पहले भी फरहान एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मैच के दौरान एके-47 जैसी विवादित सेलिब्रेशन करने पर आलोचना का शिकार हो चुके हैं। अब एक बार फिर उनके इस रवैये पर सवाल उठ रहे हैं।

वीडियो वायरल होते ही कई भारतीय फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से फरहान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कई क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि खेल को जोड़ने का माध्यम होना चाहिए, न कि नफरत फैलाने का।

अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने यह मुकाबला चार विकेट से जीतकर तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। कप्तान बाबर आजम ने शानदार वापसी करते हुए 46 गेंदों पर 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। बाबर ने अपनी पारी के दौरान टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर जीत दिलाई।

गौरतलब है कि बाबर आजम को लगभग एक साल बाद टी20 टीम में जगह दी गई थी। पहले मैच में वह बिना खाता खोले आउट हुए थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने 11 रन बनाते ही रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर, टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें