Next Story
Newszop

मैनचेस्टर में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की पूरी सूची देखें यहां, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल

Send Push
Anshul Kamboj (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू हो चुका है। मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं, सीरीज में जीवित रहने के लिहाज से इस मैच में जीत हासिल करना, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मैच अभी तक खेले जा चुके हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 2 तो भारत ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की है। फिलहाल, इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

दूसरी ओर, इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले शुभमन गिल एंड कंपनी को खिलाड़ियों की काफी ज्यादा इंजरी का सामना करना पड़ा है। युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने के बाद, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व आकाशदीप भी चोटिल हो गए हैं। इस वजह से टीम इंडिया की ओर से इस मैच में घरेलू क्रिकेट में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले अंशुल कंबोज को खिलाया गया है।

कंबोज टीम इंडिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कुल 318वें खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही वह इंग्लैंड के मैनचेस्टर में अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज करने वाले भारत के कुल 10वें क्रिकेटर बन गए हैं। कंबोज से पहले कुछ भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने भी खेल के सबसे पुराने में फाॅर्मेट में इसी मैदान पर डेब्यू किया था।

तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे दी हुई सूची में उन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का आगाज मैनचेस्टर से किया। लिस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (619) लेने वाले दिग्गज अनिल कुंबले भी शामिल हैं।

मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारतीय क्रिकेटर्स
क्रमांक खिलाड़ी साल
1 अंशुल कंबोज 2025
2 अंनिल कुंबले 1990
3 सुरू नायर 1982
4 मदनलाल 1974
5 ब्रजेश पटेल 1974
6 अब्बास अली बैग 1959
7 रंगा सुहोनी 1946
8 चंदू सरवटे 1946
9 कोटर रामास्वामी 1936
10 खर्शीद मेहरओमजी 1936
Loving Newspoint? Download the app now