इंग्लैंड में आयोजित इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम की कप्तान नट सीवर-ब्रंट इंजरी के कारण बाकी के 2 मैचों से बाहर हो गई हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कप्तान की इंजरी की पुष्टि करते हुए बताया कि, नट सीवर-ब्रंट को सीरीज के दौरान ही ग्रोइन इंजरी (जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव) हो गई है।
इस वजह से वह बचे हुए मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। हालांकि, बोर्ड ने उनके आगामी वनडे सीरीज तक पूरी तरह स्वस्थ हो जाने की उम्मीद जताई है। वनडे सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से होगी।
टैमी ब्यूमोंट संभालेंगी कमाननट सीवर-ब्रंट के चोटिल होने की वजह से शेष मैचों के लिए अब टैमी ब्यूमोंट को कप्तानी दी गई है। इसके साथ ही पूर्व कप्तान की जगह माया बाउशियर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। बाउशियर को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिया जाना जाता है, और वह इंग्लिश टीम के मध्यक्रम को मजबूत करने एवं रनों में तेजी लाने में सहायक हो सकती हैं।
इंग्लैंड को टी20 सीरीज में अपने रेगुलर कप्तान की कमी जरूर खलेगी। उन्होंने पहले दो मुकाबलों में क्रमशः 66 रन और 13 रनों का योगदान दिया था, साथ ही उनकी ऑलराउंडर क्षमता भी मेजबान टीम की रणनीति का अहम हिस्सा रही है।
2-1 से भारत ने बनाई बढ़तफिलहाल इस सीरीज में भारत ने 2-1 से इंग्लैंड पर बढ़त बना रखी है। भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में अच्छी वापसी कर, सीरीज में बने रहने की अपनी उम्मीदें दिखाई हैं।
इस सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में 9 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि 12 जुलाई को बर्मिंघम में अंतिम मुकाबला होना है। इंग्लैंड की नई कप्तान ब्यूमोंट का मानना है कि, इस चुनौतीपूर्ण समय में टीम को हौसला बनाए रखना होगा।
आईसीसी से बातचीत में ब्यूमोंट ने दिया बड़ा बयानआईसीसी से बातचीत करते हुए व्यूमोंट ने कहा- ‘हमें एक टीम की तरह इस मुश्किल वक्त से निकलना होगा, क्योंकि न ही हम अपनी कप्तान और बेस्ट बल्लेबाज को चोटिल देखना चाहते थे, और न ही हम 2-0 से सीरीज में पीछे रहना चाहते थे। यह सबसे बुरा होगा अगर हम इस वक्त घबरा जाएं। हमें परिस्थितियों के तहत सकारात्मक प्रतिक्रिया देनी होगी।’
You may also like
मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा में जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आदिवासी समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार
धर्म के नाम पर हिंसा अस्वीकार्य, सौहार्दपूर्ण माहौल प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी: जिया उर रहमान बर्क
आकाश दीप के 10 विकेट, गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया
बीमार बेटे को देखने आई वृद्धा को डॉक्टर की कार ने रौंदा, मौत
सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है एक पेड़ मां के नाम अभियान: मुख्यमंत्री