SL vs BAN: बांग्लादेश इस समय ऑलफाॅर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं, इस सीरीज का पहला मैच 10 जुलाई को दोनों टीमों के बीच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
बता दें कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर, टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबले में श्रीलंका को जीत दिलाने में इनफाॅर्म विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 51 गेंदों में पांच चौके व 3 छक्कों की मदद से 73 रनों की कमाल की पारी खेली।
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, पहले टी20 मैच का हालमैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो मेजबान श्रीलंका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 154 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमाॅन ने 38 रनों की पारी खेली, तो मोहम्मद नईम 32* रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी ओर, श्रीलंका की ओर से सभी गेंदबाजों ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। महीष तीक्षणा ने चार ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, तो नुवान तुषारा, दसुन शनाका व जैफ्री वंदरसे को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब श्रीलंका बांग्लादेश से मिले 155 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 19 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने 42 और कुसल मेंडिस ने 73 रनों की शानदार पारी खेली।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। इसके अलावा कुशल परेरा ने 24 रन बनाए, जबकि अविष्का फर्नाडो 11* और कप्तान चरित असलंका 8* रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन मिराज व रिशाद हुसैन को 1-1 विकेट मिला।
You may also like
SM Trends: 11 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
सीएम भूपेंद्र पटेल ने भारत में जापानी राजदूत का किया स्वागत, गुजरात को जापान का दूसरा घर बताया
जयपुर में जाम से मिलेगा छुटकारा, बनेगा थ्री लेन ओवरब्रिज, गोविंद देवजी मंदिर पर भी खर्च होंगे करोड़ों रुपये
कुमार मंगलम बिड़ला यूएसआईएसपीएफ के निदेशक मंडल में हुए शामिल
नारनौल में हरियाणा उज्जवल दृष्टि अभियान का शुभारंभ