केरल क्रिकेट लीग की नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सबसे महंगे खिलाड़ी होने का इतिहास रच दिया है। दूसरे सीजन की शुरुआत से पहले आयोजित नीलामी में वह अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। संजू की बेस प्राइस महज 3 लाख रुपये थी। हालांकि, संजू को कोच्चि ब्लू टाइगर्स फ्रेंचाइजी ने 26.80 लाख रुपए में खरीदा।
भारतीय बल्लेबाज संजू के अंतरराष्ट्रीय अनुभव एवं आईपीएल के प्रदर्शन के कारण लीग की कई फ्रेंचाइजियों ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने की कोशिश की लेकिन, इस नीलामी में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने सबसे महंगी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
SANJU SAMSON SOLD FOR 26.8L IN A TEAM'S BUGDET OF 50L IN KCL. 🤯pic.twitter.com/G99OO5pMqS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 5, 2025
गौरतलब है कि, भारतीय विकेटकीपर बैट्समैन को विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए ड्रॉप कर दिया गया था। यह बताया गया था कि, राज्य के केरल क्रिकेट संघ ने संजू के टूर्नामेंट से पहले आयोजित होने वाले कैंप में हिस्सा नहीं लेने पर नाराजगी जताई थी।
संजू की केसीए से भी हुई थी अनबनहालांकि, इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार केसीए अधिकारियों ने बताया कि, ‘संजू मार्च से जुलाई तक लगातार क्रिकेट खेल रहे थे, दो महीने के आईपीएल के बाद वह टी20 वर्ल्ड कप में भी शामिल थे। टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह भारतीय टी20 टीम का भी वह हिस्सा थे, जिसने जिम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरा किया था। यह उनके लिए काफी थकान भरा था, इसलिए उन्होंने केसीए से ब्रेक मांगा था। उनका नाम खिलाडियों की नीलामी के लिए भी शामिल नहीं किया गया था।’
केरल क्रिकेट लीग की दूसरे सीजन की नीलामी में विष्णु विनोद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। एरीज कोल्लम सेलर्स फ्रेंचाइजी ने 13.8 लाख रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया। विष्णु एक अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के भी सदस्य रहे हैं।
लीग के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी की नीलामी 12.4 लाख रुपये के साथ जलज सक्सेना के नाम रही। जलज सक्सेना को एक अनुभवी ऑलराउंडर और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज के तौर पर एलेप्पी रिपल्स ने खरीदा।
You may also like
सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एक्शन, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका
हिमाचल में चल रहे नेशनल हाईवे के काम 2027 में होंगे पूरे : जेपी नड्डा
सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन
एचईसी कर्मियों की हर समस्याओं का होगा निराकरण : लीलाधर