Vishmi Gunaratne Injury Update: श्रीलंका क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज़ विशमी गुणरत्ने (Vishmi Gunaratne) से जुड़ी एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ये जानकारी दी है कि शुक्रवार, 17 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के 18वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका (Sri Lanka Women vs South Africa Women) के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए उन्हें जो चोट आई, वो कोई गंभीर चोट नहीं है और विशमी एक बार फिर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आएंगी।
जान लें कि 20 वर्षीय विशमी गुणरत्ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका की इनिंग के 5वें ओवर के दौरान रन लेते हुए चोटिल हो गईं थी। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर मारिजाने कैप कर रहीं थी जिनकी चौथी गेंद पर उन्होंने मिड ऑन की तरफ शॉट खेलकर एक रन लेने के लिए दौड़ लगाई थी। यहां साउथ अफ्रीकी फील्डर ने गेंद को तेजी से पकड़ा और सीधा नॉन स्ट्राइक की तरफ थ्रो किया।
ये बॉल विशमी गुणरत्ने के बाएं पैर के घुटने से टकराया जिसके बाद वो जमीन पर गिर गई और बेहद ही दर्द में दिखी। इसके बाद विशमी को स्ट्रेचर पर लेटाकर मैदान के बाहर लेकर जाना पड़ा। आईसीसी ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी है जिसके बाद उन्होंने 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 46 रन जोड़े। फिलहाल बारिश के कारण ये मुकाबला रोक दिया गया है।
View this post on InstagramA post shared by ICC (@icc)
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Sri Lanka Women XI: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), पियमी वाथ्सला, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा।
Also Read: LIVE Cricket ScoreSouth Africa Women XI: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, मारिजाने कैप, सुने लूस, एनेरी डर्कसेन, कराबो मेसो (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, नोंडुमिसो शांगसे, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास।
You may also like
पाली में सड़क हादसे में दो मासूमों की मौत
BSNL Diwali Bonanza: 1 रुपये वाला प्लान, चांदी का सिक्का, त्योहारी छूट, जानें बीएसएनएल के इन ऑफर्स के बारे में
Diwali Stocks : एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इन 10 स्टॉक को खरीदने की सलाह दी, निवेशक लॉन्ग टर्म फायदे के बारे में सोचें
जुबान पर चम्मच से इलाज? 1 मिनट में जानिए वो` तरीका जो बदल देगा आपकी सेहत का खेल
बॉलीवुड के दिग्गजों की जॉय फ़ोरम में मुलाकात: शाहरुख, सलमान और आमिर की दोस्ती की झलक