
West Indies vs Pakistan, 2nd ODI Highlights: वेस्टइंडीज ने रविवार (10 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान वेस्टइंडीज ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
बारिश से बाधित इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने 37 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जिसमें हसन नवाज ने 30 गेंदों में नाबाद 36 रन, हुसैन तलत ने 32 गेंदों में 31 रन, अब्दुल्ला शफीक ने 40 गेंदों में 26 रन और सईम अयूब ने 31 गेंदों में 23 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने 3 विकेट, शमर जोसेफ, गुडाकेश मोती, रोस्टन चेज औऱ जेडियाह ब्लेड्स ने 1-1 विकेट लिया।
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 35 ओवर में 181 रन का लक्ष्य मिला। कैरेबियाई टीम की शुरूआत खराब रही और 48 रन के कुल स्कोर तक ब्रेंडन किंग, एविन लुईस और कीसी कार्टी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान शाई होप ने शेरफेन रदरफोर्ट के साथ पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। होप ने 35 गेंदों में 32 रन और रदरफोर्ड ने 33 गेंदों में 45 रन बनाए।
प्लेयर ऑफ द मैच रहे रोस्टन चेज ने 47 गेंदों में नाबाद 49 रन और जस्टिन ग्रीव्स ने 31 गेंदों में नाबाद 26 रन की पारी खेली। जिसके चलते वेस्टइंडीज ने 33.2 ओवर में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।
पाकिस्तान के लिए हसन अली और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट और अबरार अहमद ने 1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसीरीज का तीसरा औऱ निर्णायक वनडे मैच मंगलवार (12 अगस्त) को त्रिनिदाद में ही खेला जाएगा।
You may also like
लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, स्थगित करनी पड़ी सदन की कार्यवाही
PM Narendra Modi Inaugurated New Flats For MPs : कोसी के नाम पर कुछ लोगों को बिहार चुनाव नजर आएगा, सांसदों के लिए बने फ्लैट्स का उद्घाटन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यों कही यह बात?
ओडिशा में नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में कदम
पाकिस्तान में 22 दिन से खुंजेराब दर्रे के रास्ते चीन के बीच व्यापार और यात्रा बाधित
महिला का नहाते हुए बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, एफआईआर