Next Story
Newszop

'मैनचेस्टर में यही टीम जीतेगी और ओवल में ट्रॉफी भी उठाएगी', चौथे टेस्ट से पहले इस पूर्व तेज़ गेंदबाज़ की बड़ी भविष्यवाणी

Send Push
image

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में भले ही टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से पीछे हो, लेकिन एक पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ को अब भी भरोसा है कि ट्रॉफी नीली जर्सी वालों की ही होगी। चौथे टेस्ट से पहले उन्होंने एक दिलचस्प भविष्यवाणी की है।

लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार के बाद भारत फिलहाल पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से पीछे चल रहा है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वरुण एरॉन को अब भी उम्मीद है कि मैनचेस्टर में भारत वापसी करेगा और फिर ओवल में ट्रॉफी भी अपने नाम करेगा। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान एरॉन ने कहा, मुझे नहीं लगता कि प्लेइंग XI में ज्यादा बदलाव होंगे क्योंकि तीनों मैचों में इंडिया मुकाबले में थी। फर्क सिर्फ छोटे-छोटे गैप्स का रहा है, जिन्हें भरना होगा।rdquo;

उन्होंने आगे कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि मैनचेस्टर में इंडिया स्कोर 2-2 पर ले आएगी और फिर फाइनल ओवल में होगा, जहां फैसला होगा कौन ट्रॉफी जीतेगा। और मुझे लगता है इंडिया ही जीतेगी। मैं अब भी पॉज़िटिव हूं क्योंकि टीम अच्छी क्रिकेट खेल रही है।rdquo; एरॉन का कहना है कि भारत को बस कुछ छोटी-छोटी गलतियां सुधारनी होंगी और अगर वो हो गया तो टीम वापसी के लिए तैयार है।

A big call from @VarunAaron With England 2-1 up in the series, what#39;s your predictionENGvIND | 4th Test starts WED, 23rd JULY, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar! pic.twitter.com/ypfl4azhva

mdash; Star Sports (StarSportsIndia) July 15, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

अगले मुकाबले की बता करें तो चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारतीय टीम किकोशिश रहेगी कियह मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करे। आपको बता दें भारतयहां 11 साल बाद कोई मैच खेल रहा है। भारत ने अब तक यहां 9 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन कभी कोई टेस्ट नहीं जीता। ऐसे में भारत पहली मैनचेस्टर में जीतकर इतिहास बदल सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now