चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने अपनी ऑल टाइम CSK प्लेइंग इलेवन चुनी। रैना ने इस टीम में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए, जिसमें ड्वेन ब्रावो और अंबाती रायडू जैसे दिग्गजों को इस टीम में जगह नहीं मिल पाना शामिल है। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने टीम की सफलताओं में अहम भूमिका निभाई लेकिन अक्सर चर्चा से दूर रहे। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए लंबे समय तक खेलने वाले सुरेश रैना ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर अपनी ऑल टाइम CSK इलेवन चुनी। रैना, जिन्होंने 2008 से लेकर 2015 और फिर 2018 से 2021 तक चेन्नई के लिए खेला और टीम को चार बार खिताब जिताने में अहम योगदान दिया, ने इस टीम में कई दिग्गजों को शामिल किया लेकिन ड्वेन ब्रावो और अंबाती रायडू जैसे सितारों को बाहर कर दिया। रैना ने इस टीम में मुरली विजय और मैथ्यू हेडन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी, जबकि नंबर तीन पर माइकल हसी को चुना। खुद रैना चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और मुख्य ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा और एल्बी मॉर्कल को रखा गया। विकेटकीपिंग और कप्तानी का जिम्मा एमएस धोनी को सौंपा गया है। गेंदबाज़ी विभाग में डग बोलिंगर, शादाब जकाती, रविचंद्रन अश्विन, लक्ष्मीपति बालाजी और मोहित शर्मा को शामिल किया गया। वहीं, मुथैया मुरलीधरन को उन्होंने ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर चुना। रैना ने खास तौर पर शादाब जकाती और मोहित शर्मा की तारीफ की और कहा कि, “जकाती एक्स-फैक्टर खिलाड़ी थे। उन्होंने 2010 से 2013 तक शानदार प्रदर्शन किया और हमारी जीतों में बड़ा योगदान दिया, लेकिन उन्हें उतनी पहचान नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी।” बहीं मोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए रैना बोले, " मोहित चन्नई के लिए खेलते हुए पर्पल कैप होल्डर रहे हैं और उस समय नकल बॉल बल्लेबाजों के लिए अगल तरह कि गेंदबाजी थी। दिलचस्प बात यह भी रही कि मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़, जिन्होंने 2021 में ऑरेंज कैप जीती थी, उन्हें भी इस ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। वहीं, सिर्फ धोनी और जडेजा ही इस लिस्ट में सक्रिय खिलाड़ी हैं, जो अभी भी CSK के साथ जुड़े हुए हैं। View this post on Instagram A post shared by Shubhankar Mishra (@theshubhankarmishra) Also Read: LIVE Cricket Score सुरेश रैना की ऑल टाइम CSK XI: एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, सुरेश रैना, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, एल्बी मॉर्कल, डग बोलिंगर, शादाब जकाती, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, लक्ष्मीपति बालाजी, मोहित शर्मा, मुथैया मुरलीधरन (इम्पैक्ट प्लेयर)
You may also like
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
Weather Update : हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा
यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत को निशाना नहीं बनाना चाहिए, विदेश मंत्री जयशंकर ने किसे दिया यह जवाब