New Zealand vs West Indies 1st T20I: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के पास बुधवार (5 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क में होने वाले पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला सुबह 11.45 बजे से शुरू होगा।
पॉवेल ने अभी तक खेले गए 102 मैच की 90 पारियों में 1977 रन बनाए हैं। वह अगर इस मैच में 23 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे औऱ ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक यह मुकाम सिर्फ पूर्व बल्लेबाज निकोलस पूरन ने हासिल किया है, जिनके नाम 106 मैच की 97 पारियों में 2275 रन दर्ज हैं।
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में पॉवेल ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। 3 पारियों में उन्होंने 52 रन बनाए, जिसमें बेस्ट स्कोर 44 रन रहा।।
पॉवेल ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 मैच की 8 पारियों में 14 की औसत से 98रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन नाबाद 27 रन रहा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
शाई होप (कप्तान), एलिक एथेनेज, अकेम ऑगस्टे, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्डे, जेसन होल्डर, अकील होसेन, आमिर जांगू, ब्रैंडन किंग, खैरी पियरे, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।
न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20 इंटरनेशनल, 5 नवंबर 2025, ईडन पार्क, ऑकलैंड (सुबह 11.45 बजे से)
दूसरा टी-20 इंटरनेशनल,6 नवंबर 2025, ईडन पार्क, ऑकलैंड (सुबह 11.45 बजे से)
तीसरा टी-20 इंटरनेशनल,9 नवंबर 2025, सैक्सटन ओवल, नेलसन (सुबह 5.45 बजे से)
चौथा टी-20 इंटरनेशनल, 10 नवंबर 2025, सैक्सटन ओवल, नेलसन (सुबह 5.45 बजे से)
Also Read: LIVE Cricket Scoreपांचवां टी-20 इंटरनेशनल, 13 नवंबर 2025, यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन (सुबह 5.45 बजे से)
You may also like

Property Price: दिल्ली एनसीआर में 19% बढ़ गए प्रॉपर्टी के दाम, बेंगलुरु और हैदराबाद भी पीछे-पीछे

काव्या मारन ने बदला टीम का नाम, अब सनराइजर्स लीड्स के नाम से जानी जाएगी फ्रेंचाइजी

जब एक मां ने कहा 'मैं तो बस हाउसवाइफ हूं', तो सद्गुरु ने जो जवाब दिया, उसे सुन हर औरत का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा

विराट कोहली बर्थडे: कप्तान विराट की सोच ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया

स्पॉट मार्केट में लगातार बिकवाली के बीच बिटकॉइन 1 लाख डॉलर मार्क के नीचे फिसला




