India Women vs Pakistan Women: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (5 अक्टूबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का छठा मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में जीत के साथ शुरूआत की थी, वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों हार मिली थी।
इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। कोलंबो में पूरे सप्ताह बारिश होती रही है और शनिवार यहां श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया का मैच भी एक भी गेंद का खेल हुए ही रद्द हो गया था।
खेल दोपहर 3 बजे शुरू होना है, ऐसे में बारिश मुकाबले में खलल डाल सकती है। बता दें कि खेल को रद्द करने का कट-ऑफ समय लगभग 8 बजे शाम का है। दोपहर 2:30 बजे के आसपास तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। तापमान 28deg;C रहेगा तथा बारिश होने की संभावना 33 प्रतिशत है। इसके अलावा 3.30 बजे से 4.30 बजे तक हल्की बारिश हो सकती हैं, जिसकी संभावना 60 प्रतिशत है।
शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे तक मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की 20-24 प्रतिशत संभावना है।
अगर मुकाबला रद्द होता है तो भारत औऱ पाकिस्तान की टीम को 1-1 पॉइंट मिल जाएगा। बता दें कि भारत की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर औऱ पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर काबिज है।
टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, एयमान फातिमा, सैयदा अरूब शाह, सदफ शमास
भारत महिला टीम: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री
You may also like
विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने काे लेकर डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
शरद पूर्णिमा के अवसर पर विहित के अवध प्रान्त मंत्री ने की संगठन के पदाधिकारी के साथ पूजा अर्चना
सैफ अली खान की फिल्म: बंटी और बबली 2 ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
'शायद वो शराब के नशे में थे' हरभजन सिंह ने 'थप्पड़ मारने' का वीडियो जारी करने वाले ललित मोदी की आलोचना की
एक ऐसा देश जहाँ दुल्हन की तरह` बेच दी जाती है लड़कियां, अजीबोग़रीब है यह परम्परा!