
India Women vs South Africa Women Match Prediction, ICC Women#39;s World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार, 09 अक्टूबर को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:00 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी ODI मुकाबला साल 2025 में ही श्रीलंका ट्राई नेशन सीरीज के दौरान कोलंबो के मैदान पर खेला गया था जहां भारतीय टीम ने 338 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए साउथ अफ्रीका पर 23 रनों से जीत हासिल की थी।
IN-W vs SA-W, ICC Women#39;s World Cup 2025: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 समय - 03:00 PM IST वेन्यू - एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम
Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam Pitch Report
आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां ODI क्रिकेट में टॉस जीतने वाली टीम रन चेज़ करना खूब पसंद करती है। गौरतलब है कि ऐसा करते हुए एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 15 में से 10 मुकाबले जीते गए हैं और यहां वनडे में पहली इनिंग का औसत स्कोर 233 रन रहा है।
IN-W vs SA-W ODI Head To Head Record
कुल - 33 भारत - 20 साउथ अफ्रीका - 12 बेनतीजा - 01
IN-W vs SA-W, ICC Women#39;s World Cup 2025: Where to Watch?
आईसीसी वुमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। इसके अलावा आप OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर भी ये मुकाबले इन्जॉय कर सकते हो।
IN-W vs SA-W, ICC Women#39;s World Cup 2025: Player to Watch Out For
भारतीय टीम से स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ स्टार प्लेयर हो सकती हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। बात करें अगर साउथ अफ्रीका टीम की तो मारिजाने कैप, ताज़मिन ब्रित्स और नॉनकुलुलेको म्लाबा अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकती हैं।
India Women vs South Africa Women Probable Playing XI
India Women Probable Playing XI: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर/अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
South Africa Women Probable Playing XI: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, मसबत क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।
India Women vs South Africa Women Today#39;s Match Prediction
आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी।
IN-W vs SA-W Match Prediction, IN-W vs SA-W Pitch Report, IN-W vs SA-W Predicted XIs, ICC Women#39;s World Cup 2025, Today#39;s Match IN-W vs SA-W, IN-W vs SA-W Prediction, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, India Women vs South Africa Women
Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।
You may also like
हाईकोर्ट भवन में बेबी फीडिंग रूम बनाने का मामला, सुनवाई 11 नवम्बर को
पत्नी की हत्या में पति को आजीवन कारावास
अब्दुल गनी शाह शरीफ मजार व कब्रिस्तान को लेकर अभिलेखों में संशोधन के लिए जारी नोटिस के खिलाफ याचिका खारिज
जयपुर में पेट साफ करने वाली दवा में गड़बड़ी, सप्लाई रोकी गई
महर्षि वाल्मीकि का जीवन परिवर्तन, साधना और समाज सेवा का आदर्श उदाहरण: नीलकंठ तिवारी