
एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच काफी कम देखा जाने वाला और हैरान करने वालापल देखने को मिला। वानिंदु हसरंगा की गेंद सीधी स्टंप से टकराई, लेकिन वेल्स अपनी जगह पर ही टिकी रहीं। इस अनोखे वाकये को देख श्रीलंकाई खिलाड़ी और हसरंगाभी हैरान रह गए। वहीं बांग्लादेश के बल्लेबाज़ जाकिर अली को मिला यह बड़ा तोहफ़ा उनकी पारी में काम आया।
शनिवार (13 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एक हैरान कर देने वाला पल देखने को मिला। श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की गुगली बांग्लादेश के बल्लेबाज़ जाकिर अली के स्टंप से टकराई, लेकिन वेल्स गिरने की बजाय अपनी जगह पर ही टिक गईं। एक पल के लिए एक वेल हवा में हल्की उछली जरूर, लेकिन फिर से वापस ग्रूव पर बैठ गई। इस नज़ारे को देखकर श्रीलंकाई खिलाड़ी औरहसरंगायकीन ही नहीं कर पाए।
VIDEO:
pic.twitter.com/11kuJmy6C
mdash; Billy Bowden (billybowdenn) September 13, 2025मैच की बात करें तो शुरुआत में बांग्लादेश की हालत काफी खराब रही। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 11 रन के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए। नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा ने शुरुआती ओवरों में घातक गेंदबाजी की। वहीं कप्तान लिटन दास भी 28 रन बनाकर हसरंगा का शिकार हो गए।
एक वक्त पर बांग्लादेश का स्कोर 53 पर पांच विकेट था। लेकिन इसके बाद शमीम हुसैन और जाकिर अली ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 86 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शमीम ने 34 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए, जबकि जाकिर अली ने 34 गेंदों पर 41 रन की उपयोगी पारी खेली।
श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा सबसे सफल रहे। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके अलावा नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबांग्लादेश: परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तन्जीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
You may also like
अमेरिकी H-1B वीजा पर चीन का नया दांव, पेश किया K वीजा प्रोग्राम
किचन से कॉकरोच की हो जाएगी` पर्मानेंट छुट्टी बस करना होगा ये छोटा सा काम
जीएसटी सुधार से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, स्कूल किट से लेकर अन्य जरूरी उत्पाद सस्ते हुए
कर सुधारों से जनता को फायदा पर मल्लिकार्जुन खड़गे को इसकी जानकारी नहीं: प्रवीण खंडेलवाल
Quinton de Kock ने ODI रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, Pakistan के खिलाफ ODI और T20I स्क्वाड का बने हिस्सा