
एशिया कप 2025 के आठवें मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। हांगकांग अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुका है, जबकि श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर शानदार शुरुआत की थी।
एशिया कप 2025 का आठवां मुकाबला सोमवार(15 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और हांगकांग के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
हांगकांग की टीम अब तक टूर्नामेंट में संघर्ष करती दिखी है। उसे पहले मैच में अफगानिस्तान ने 94 रनों से हराया, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश ने सात विकेट से मात दी। ऐसे में हांगकांग के लिए यह मैच जीतना बेहद ज़रूरी होगा। दूसरी ओर श्रीलंका ने अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर आत्मविश्वास हासिल किया है।
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, दासुन शनाका, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुशमंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, नुवानिदु फर्नांडो, जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो।
हांगकांग टीम: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, किंचित शाह, कल्हान चल्लू, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, शाहिद वासिफ, नसरुल्ला राणा, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, मार्टिन कोएत्जी, अली हसन।
You may also like
मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप गुरुवार से
पीकेएल-12 : तेलुगू टाइटंस की लगातार पांचवीं जीत, मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को 46-29 से हराया
मां के प्यार और त्याग की कहानी देख झकझोर कर रख दिया सोशल मीडिया, Viral Video देख नाम हो जाएंगी आँखें
Silver Rate Today: करवा चौथ से पहले चांदी की कीमत में उछाल; 1,57,000 रुपये के पार, जानें आज का भाव
कल्याण और विकास संबंधी फीडबैक के लिए 'सिटिजन्स रिस्पॉन्स प्रोग्राम' शुरू करेगी केरल सरकार