
रविवार, 5 अक्टूबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्डकप 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। येमैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में अपने विजयी सफर को जारी रखा। इससे पहले भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ की थी।
अब पाकिस्तान पर मिली इस बड़ी जीत के बाद भारत की टीम टूर्नामेंट में अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 247 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 159 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत ने 88 रनों से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 12 वनडे मुकाबलों में भारत ने सभी में जीत हासिल की है, जिसमें वनडे वर्ल्डकप में मिली पांच जीत भी शामिल हैं। पाकिस्तान महिला टीम आज तक भारत को वनडे में हरा नहीं सकी है।
भारत की इस जीत का असर अंक तालिका पर भी साफ नजर आया। अब भारत दो जीत के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच चुका है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया, जिसने अपना पहला मैच जीता था, श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मैच बारिश के कारण नहीं खेल सकी और उन्हें केवल एक अंक से संतोष करना पड़ा। इसी वजह से भारत ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवहीं, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमों के भी दो-दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के कारण वो भारत और ऑस्ट्रेलिया से पीछे हैं। श्रीलंका एक अंक के साथ पांचवें, जबकि पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका बिना किसी जीत के क्रमशः छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं। भारत का अब तक का प्रदर्शन येदिखाता है कि वोवर्ल्डकप जीतने की प्रबल दावेदारों में शामिल है।
You may also like
IND W vs PAK W: भारत से हारे, फिर पड़ी डांट... आईसीसी ने पाकिस्तानी बैटर को सीखाया सबक
कांग्रेस ने खुद को 'वोट चोर' कहकर किया बेनकाब : राजीव बिंदल
नयी नवेली पत्नी ने बोला- “रुको मैं` आ रही हूँ”, फिर रसोई से लाई लस्सी… पीते ही पति का बदला मूड और अगली सुबह सामने आया ऐसा सच जिसने पूरे घर को हिला दिया
BSE के स्टॉक ने लगाई छलांग, एक्सपायरी में बदलाव का डर निकला बेकार; IIFL ने दिया ₹2,300 का टारगेट
Tata की कंपनी Trent ने Q2 में खोले 53 न्यू स्टोर्स, रेवेन्यू ₹5002 करोड़ पर पहुंचा, शेयर पर रखें फोकस