IND vs ENG 2nd Test Day 2: बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने शुभमन गिल की ऐतिहासिक 269 रन की पारी के दम पर पहली पारी में 587 रन बनाए। गिल टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए। जडेजा ने 89 और वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रन की अहम पारियां खेलीं।
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम रहा। टीम इंडिया ने शुभमन गिल की ऐतिहासिक शतकीय पारी के दम पर पहली पारी में 587 रन बनाए।
भारत ने दिन की शुरुआत 310/5 के स्कोर से की। शुभमन गिल ने अपने 114 और रवींद्र जडेजा ने 41 रन से आगे खेलते हुए पहले सेशन में तेज़ बल्लेबाज़ी की। जडेजा ने 89 रन बनाए और टंग की गेंद पर आउट हुए। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रन की उपयोगी पारी खेली लेकिन उन्हें जो रूट ने बोल्ड कर दिया।
दूसरे सेशन तक भारत 564/7 के स्कोर तक पहुंच चुका था और गिल ने तब तक 250 रन पूरे कर लिए थे। अंतिम सत्र में आकाश दीप (6 रन) को शोएब बशीर ने आउट किया, वहीं शुभमन गिल 269 रन बनाकर ओली पोप के हाथों कैच आउट हुए। ये पारी किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट में खेली गई सबसे बड़ी पारी बन गई है।
भारत की पहली पारी 587 रन पर सिमटी। गेंदबाजी में इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर को 3 जबकि जोश टंग और वोक्स को 2-2 विकेट मिले, रूट, स्टोक्स और कार्स को 1-1 सफलता मिली।
दूसरे दिन के अंतिम सत्र का खेल जारी है औरअब इंग्लैंड पर पहली पारी की दबाव भारी है, और भारत की नज़र पारी की बढ़त लेकर मैच पर पकड़ मज़बूत करने पर होगी।
You may also like
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 4 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल नवमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय
हर घंटे कमाएं 25 हजार, अमेरिका में ये 5 पार्ट टाइम जॉब्स, कर देंगी मालामाल!
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
दक्षिण भारतीय सिनेमा की ताजा खबरें: आमिर खान का नया किरदार और अन्य अपडेट
कालीधर लापता: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का दिलचस्प रिव्यू