टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी को लेकर चर्चाएं तेज हैं, जहां कई रिपोर्ट्स शुभमन गिल(Shubman Gill) के नाम की ओर इशारा कर रही हैं। लेकिन इस बीच आर अश्विन(Ashwin) ने जडेजा(Jadeja) को कप्तान बनाए जाने कासुझाव रखा है। अश्विन का मानना है कि जडेजा के पास अनुभव है और वो अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में टीम का बेहतर नेतृत्व कर सकते हैं। वहीं गिल को लेकर भी उन्होंने पॉजिटिव रुख दिखाया है।
IPL 2025 के रिस्टार्ट के साथ ही क्रिकेट फैंस की नजर अब एक और बड़ी चीज़ पर टिकी है कि टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं पहुंचना और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद अब अगला कप्तान कौन बनेगा, इसी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान दी जा सकती है। हालांकि फैंस की राय इस पर बंटी हुई है कुछ लोग गिल को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ अनुभव की कमी को लेकर चिंतित हैं।
इस बीच, आर अश्विन का एक बयान चर्चा में है। अश्विन ने अपने यूट्यूब शो #39;ऐश की बात#39; में कहा कि कप्तानी की रेस में रवींद्र जडेजा को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। अश्विन बोले, जडेजा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। अगर हम किसी युवा को दो साल ट्रेन कर सकते हैं, तो जडेजा भी दो साल कप्तानी निभा सकते हैं।
हालांकि अश्विन ने शुभमन गिल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर गिल ने अच्छा लीडरशिप स्किल दिखाया है। अश्विन ने आगे कहा अगर GT प्लेऑफ में पहुंचती है और गिल वहां सम्मान पाता है, तो उसका ट्रांज़िशन आसान होगा। लेकिन टेस्ट कप्तानी सिर्फ एक अच्छे IPL सीजन से तय नहीं होनी चाहिए। एक टेस्ट लीडर को फर्स्ट-क्लास क्रिकेट की भी समझ होनी चाहिए।rdquo;
अब देखना दिलचस्प होगा कि गिल को ही कप्तान घोषित किया जाता है या जडेजा जैसे किसीसीनियर प्लेयर को मौका मिलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में BCCI प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पर बड़ा ऐलान कर सकती है।
You may also like
माता रानी की कृपा से इन 3 राशियों को होगा विशेष लाभ, धन की देवी दे रही हैं संकेत
आज का धनु राशिफल, 16 मई 2025 : टीम वर्क से सफलता मिलेगी, आपकी सराहना होगी
Stocks to Watch: आज Kirloskar Oil और Kajaria Ceramic समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा, दांव लगाना चाहेंगे
आज का वृश्चिक राशिफल, 16 मई 2025 : करियर में तरक्की और नए अवसर मिलेंगे, आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार
400 करोड़ की ठगी करने वाली कंपनी के मालिक रहते थे झोपड़ी में, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान