Next Story
Newszop

केरल में फंसा ब्रिटिश लड़ाकू विमान किस मिशन पर था, मरम्मत न हुई तो क्या होगा?

Send Push
BBC ब्रिटेन का एफ़-35बी लड़ाकू विमान तीन हफ़्ते से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फंसा हुआ है

ब्रिटेन के इंजीनियरों की 14 सदस्यीय टीम ने केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन हफ्ते से फंसे ब्रितानी लड़ाकू विमान की तकनीकी गड़बड़ी की जाँच शुरू कर दी है.

फ़ाइटर जेट एफ़-35बी 14 जून को आपात स्थिति में केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरा था. खराब मौसम की वजह से एफ़-35बी विमान को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था.

लेकिन इसके बाद तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ये विमान ब्रिटेन की रॉयल नेवी के विमानवाहक पोत एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स पर वापस नहीं लौट पाया.

भारत में विमान की लंबे समय से मौजूदगी ने सवाल उठाए हैं कि इतना आधुनिक विमान इतने लंबे समय तक किसी विदेशी ज़मीन पर कैसे फंसा रह सकता है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

जेट के उतरने के बाद से ही एचएमएस प्रिंस ऑफ़ वेल्स के इंजीनियरों ने विमान की तकनीकी गड़बड़ी का आकलन किया था. लेकिन वे इसे ठीक नहीं कर पाए थे.

रविवार को ब्रिटिश हाई कमीशन ने एक बयान में कहा है कि एफ़-35बी विमान में गड़बड़ी का आकलन और उसकी मरम्मत करने के लिए तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंजीनियरों की एक टीम भेजी गई है.

बयान में कहा गया, "टीम अपने साथ मरम्मत के लिए ज़रूरी उपकरण लेकर आई है."

24 घंटे होती है निगरानी image Getty Images एफ़-35बी लड़ाकू विमान की कीमत 110 मिलियन डॉलर है (सांकेतिक तस्वीर)

समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के रविवार को जारी किए वीडियो में तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को तिरुवनंतपुरम में उतरते हुए दिखाया गया है.

वीडियो में एफ़-35बी विमान को हैंगर की ओर ले जाते हुए भी देखा जा सकता है.

ब्रिटिश हाई कमीशन ने पहले कहा था, "एयरक्राफ्ट को मेंटेनेंस रिपेयर एंड ओवरहाल (एमआरओ) फैसिलिटी में ले जाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है. लेकिन वे ब्रिटेन से उपकरणों के आने का इंतजार कर रहे हैं."

एफ़-35बी विमान अत्यधिक उन्नत जेट हैं जिसे लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है. ये अपनी छोटी उड़ान और जानदार लैंडिंग क्षमता के लिए पॉपुलर है.

इस विमान की कीमत 110 मिलियन डॉलर है और आरएएफ़ के छह कर्मचारी 24 घंटे इस जेट की निगरानी कर रहे हैं.

भारतीय एयरपोर्ट पर फंसे हुए जेट का मामला ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में भी उठा है.

हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इंजीनियरों की टीम विमान की मरम्मत करने और इसे उड़ान के लायक बनाने में असमर्थ रहती है तो इसे सी-17 ग्लोबमास्टर ट्रांसपोर्ट विमान जैसे बड़े कार्गो विमान में ले जाना होगा.

  • ब्रिटेन ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फंसे अपने फ़ाइटर जेट को लेकर दी ये अहम जानकारी
  • जब दुबई तकरीबन भारत का हिस्सा बन गया था
  • अहमदाबाद प्लेन क्रैशः सीट संख्या 11ए पर बैठे ज़िंदा बचे ब्रिटिश यात्री ने क्या बताया
सोशल मीडिया पर चर्चा

भारत में केरल की मॉनसून की बारिश के बीच टरमैक पर अकेले खड़े 'एफ़-35बी' की तस्वीरें मजाक और मीम्स का विषय बन गई हैं. कई लोगों का कहना है कि ये विमान केरल के सुंदर राज्य को छोड़ना नहीं चाहता है.

केरल पर्यटन विभाग ने भी इस मौके़ पर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया जिसमें लिखा था, ''केरल, वो जगह है जहां से आप कभी जाना नहीं चाहेंगे.''

पोस्ट में रनवे पर खड़े इस विमान की एक एआई से बनी तस्वीर भी थी, जिसके पीछे नारियल के पेड़ दिख रहे थे. इसमें मज़ाक में कहा गया कि 'यह विमान ''गॉड्स ओन कंट्री'' कहे जाने वाले केरल की ख़ूबसूरती से प्रभावित होकर यहां आ गया और अब यहां से जाने में मुश्किल महसूस कर रहा है.'

एफ़-35बी विमान क्या है? image PA Media नए एफ़-35बी जेट विमानों में से 24 को विमानवाहक पोत एचएमएस प्रिंस ऑफ़ वेल्स पर तैनात किया गया है

रॉयल नेवी का प्रमुख जहाज एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स अप्रैल के अंत में अब तक की अपनी सबसे बड़ी तैनाती में से एक पर रवाना हुआ था.

तीन अरब पाउंड का यह विमानवाहक पोत पोर्ट्समाउथ से रवाना हुआ था. इसका मकसद समुद्र में तेज जेट विमानों को संचालित करना और दुनिया के दूसरी ओर बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाने की ब्रिटेन की क्षमता को प्रदर्शित करने वाले अभ्यासों में हिस्सा लेना है.

भूमध्य सागर, मध्य पूर्व, दक्षिण-पूर्व एशिया, जापान और ऑस्ट्रेलिया के 40 देशों में युद्धपोतों के बेड़े का नेतृत्व करने वाले इस विमानवाहक पोत में 24 नवीनतम एफ़-35बी स्टील्थ जेट शामिल हैं.

65 हजार टन वजन वाले इस युद्धपोत में 1,600 सैन्यकर्मी सवार हो सकते हैं.

रॉयल एयरफोर्स वेबसाइट के मुताबिक़, एफ़-35बी मल्टी रोल वाला विमान है और ये हवाई, ज़मीनी ज़ंग में मदद और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में महारत रखता है.

ये विमान इलेक्ट्रॉनिक युद्ध, ख़ुफ़िया जानकारी जुटाने, हवा से ज़मीन और एयर टू एयर में एक साथ मिशन चलाने की क्षमता रखता है.

एफ़-35 बी में ऐसे एडवांस सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि मुश्किल से मुश्किल स्थितियों में काम कर सकते हैं.

इन सेंसर्स के इस्तेमाल से जमा हुई जानकारी को पायलट सुरक्षित डेटा लिंक के ज़रिए दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकता है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

  • विजय माल्या भारत लौटने और ख़ुद को भगोड़ा कहे जाने के बारे में क्या बोले?
  • शंकरन नायर: वो वकील जिन्होंने अंग्रेज़ों को कोर्ट में दी थी चुनौती, अब उन पर बनी है फ़िल्म
  • वैज्ञानिकों को मिले पृथ्वी से दूर इस ग्रह पर जीवन के संकेत, कब तक मिलेंगे पुख़्ता सुबूत?
image
Loving Newspoint? Download the app now