ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती छात्रा की मौत हो गई है.
छात्रा ने यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में कार्रवाई न होने से शनिवार को आत्महत्या की कोशिश की थी. इसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती करवाया गया था.
छात्रा ने ओडिशा के बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में कॉलेज के एक विभाग के विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
छात्रा के पिता का कहना है कि जांच समिति ने ग़लत रिपोर्ट देकर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया.
छात्रा के पिता ने बीबीसी हिंदी से कहा, "हम न्याय माँग रहे हैं. सिर्फ़ उन दोनों को अरेस्ट करने से नहीं होगा. वास्तव में ग़लत रिपोर्ट देकर मेरी बच्ची को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया. इंटरनल कमिटि के मेंबर अपराधी हैं. सरकार से विनती है कि उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त क़दम उठाए जाएं."
बालासोर पुलिस ने कहा है कि वो इंटरनल कमिटी की रिपोर्ट का भी अध्ययन करेगी.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त किया और उसके परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले में सभी दोषियों के ख़िलाफ़ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने छात्रा के परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना राज्य सरकार की लापरवाही बताई है और राज्यपाल से सख़्त कार्रवाई की अपील की है. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है.
सोमवार को पुलिस ने कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष को गिरफ़्तार किया था. मामले में मुख्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी पहले ही हो चुकी है.
राज्य की विपक्षी पार्टियां बीजू जनता दल और कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. छात्रा की मौत के बाद कांग्रेस ने और अन्य विपक्षी दलों (जैसे-सीपीएम, सीएलपी) ने ओडिशा में 17 जुलाई को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है.
मंगलवार सुबह छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 1800 233 3330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)

छात्रा ने बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज के विभागाध्यक्ष (एचओडी) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और इस घटना की शिकायत कॉलेज प्रशासन से की थी. इस मामले को लेकर उन्होंने कई आला अधिकारियों को टैग करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट भी किया था.
छात्रा के परिजनों ने बीबीसी से बातचीत में कहा था बीते कई महीनों से उसके साथ यौन उत्पीड़न हो रहा था और उसने इसके ख़िलाफ़ कॉलेज प्रशासन से शिकायत भी की थी. लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई न होने पर छात्रा परेशान थी.
पुलिस ने कहा था कि वो इस मामले की जांच कर रही है और इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. बालासोर एसपी राज प्रसाद ने बताया, "इस घटना की हर एंगल से जांच की जाएगी. फ़ॉरेंसिक टीम भी जांच में शामिल है. डीएसपी स्तर के एक अधिकारी को जांच की ज़िम्मेदारी दी गई है."
पुलिस ने अभियुक्त विभागाध्यक्ष समीर साहू को गिरफ़्तार किया है.
सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एम्स में जाकर छात्रा से मुलाक़ात की थी.

छात्रा के दादा ने बीबीसी को बताया, "इस जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में अध्यापक के ख़िलाफ़ यौन शोषण का ज़िक्र नहीं किया, बल्कि मामले को दबाने के लिए दबाव डाला गया."
उन्होंने बताया, "मानसिक तौर पर भी उसका उत्पीड़न किया जा रहा था. उसे कुछ पेपर में फेल करवाया गया और कम उपस्थिति दिखाकर परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया."
बीबीसी ने इस बारे में कॉलेज के निलंबित प्रिंसिपल दिलीप घोष से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.
छात्रा के साथ पढ़ने वाली एक लड़की ने बीबीसी को बताया था कि छात्रा कई दिनों से टीचर के व्यवहार को लेकर परेशान और सदमे में थी.
उन्होंने बताया, "छात्रा ने अध्यापक के ख़िलाफ़ अनुचित व्यवहार का आरोप लगाते हुए कॉलेज प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद इस मामले में एक जांच कमेटी का गठन किया गया."
- भगदड़ के बाद पुरी प्रशासन पर कई आरोप, रथ यात्रा की व्यवस्था पर उठ रहे हैं ये सवाल
- ओडिशा का 'वेडिंग बम' केस: दूल्हे को पार्सल भेज कर मारने वाले को उम्र कैद, क्या है पूरा मामला
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना के लिए राज्य की बीजेपी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है.
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "ओडिशा में इंसाफ़ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे बीजेपी के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है. उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया, बार-बार अपमानित किया गया."
"जिन्हें उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे. हर बार की तरह बीजेपी का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा और एक मासूम बेटी को ख़ुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया."
बीजेपी ने राहुल गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी नेता और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर लिखा, "राहुल गांधी और कांग्रेस का ओडिशा की बेटी के साथ हुई दुखद घटना पर ओछी राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. एक गंभीर और संवेदनशील मामले को राजनीतिक हथियार बनाना राहुल गांधी की सस्ती मानसिकता को दर्शाता है. ओडिशा की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है, लेकिन कांग्रेस ने इसे भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का मौका बना लिया है."
धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि यह छात्रा के परिवार को न्याय दिलाने का समय है और राहुल गांधी को अपने इस ग़ैर-ज़िम्मेदाराना बयान के लिए पीड़ित परिवार से तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक्स पर लिखा कि मैं छात्रा के निधन की ख़बर सुनकर गहरे दुख में हूं.
उन्होंने लिखा, "सबसे तकलीफ़देह बात यह है कि यह कोई हादसा नहीं था, बल्कि एक ऐसे सिस्टम की चुप्पी का नतीजा था, जिसने मदद करने की बजाय आँखें मूंद लीं. न्याय की लड़ाई लड़ते-लड़ते आख़िरकार उस लड़की ने अपनी आँखें हमेशा के लिए बंद कर लीं.
"अगर उस वक्त कोई एक व्यक्ति भी ज़िम्मेदारी लेकर आगे आता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी. मैं एक बार फिर माननीय राज्यपाल से अपील करता हूं कि केवल कॉलेज प्रशासन ही नहीं, बल्कि वे सभी ज़िम्मेदार लोग जिन्होंने पीड़िता की गुहार के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की, उन पर भी सख़्त कार्रवाई हो."
(बीबीसी हिंदी के लिए सुब्रत कुमार पति की अतिरिक्त रिपोर्टिंग)
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
- ओडिशा: नेपाली छात्रा की संदिग्ध मौत के एक हफ़्ते बाद भी क्या केआईआईटी में सब ठीक है?
- ग्राहम स्टेंस हत्याकांड में उम्र क़ैद काट करे महेंद्र हेम्ब्रम रिहा हुए, ओडिशा की बीजेपी सरकार पर उठ रहे हैं सवाल
- ओडिशा: पुलिस थाने में सेना अधिकारी और उनकी मंगेतर के उत्पीड़न का आरोप, क्या है पूरा मामला?
You may also like
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के वार्म-अप मैचों का शेड्यूल घोषित
सह मालिक और ब्रांड एंबेसडर के रूप में भारतीय गोल्फ प्रीमियर लीग से जुड़े युवराज सिंह
शेयर बाजार में 4 दिनों की गिरावट के बाद लौटी तेजी, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
देश का निर्यात जून में 35.14 अरब डॉलर पर स्थिर, व्यापार घाटा 18.78 अरब डॉलर
पानी की कमी वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता दें: जिलाधिकारी