एशिया कप 2025 के सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी.
पाकिस्तान की ओर से जीत के लिए मिले 172 रन के लक्ष्य को भारत ने अभिषेक शर्मा की 74 रन की पारी की बदौलत 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.
हालांकि ग्रुप स्टेज के मुकाबले की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाए.
इसके अलावा पाकिस्तान के ओपनर साहिबज़ादा फ़रहान ने फिफ्टी लगाने के बाद जिस तरह से सेलिब्रेशन किया उस पर काफी चर्चा हुई.
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारीअभिषेक शर्मा ने भारतीय पारी का आगाज छक्के के साथ किया. इसके साथ ही शुभमन गिल ने भी अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई.
पावरप्ले में पाकिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर साबित हुए और भारत ने पावरप्ले में ही बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए. इसके बाद भी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाना जारी रखा.
भारतीय पारी के सातवें ओवर में अभिषेक शर्मा ने अबरार अहमद की गेदों पर दो छक्के लगाए. अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों पर चार छक्कों और चार चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
8.4 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के भारत का स्कोर 100 के पार हो गया. हालांकि 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फ़हीम ने शुभमन गिल को बोल्ड कर पार्टनरशिप ब्रेक की. गिल ने 28 गेंद में 47 रन बनाए.
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाए. उनका विकेट हारिस रउफ़ ने लिया. भारत ने 106 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया.
हालांकि अभिषेक शर्मा ने आउट होने 39 गेंद में 74 रन की पारी खेली. उनकी पारी में 6 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. सैमसन 13 रन बनाकर रउफ की गेंद पर बोल्ड हो गए.
लेकिन तिलक वर्मा ने 19 गेंद में 30 रन की नाबाद पारी खेलकर 18.5 ओवर में ही भारत को छह विकेट से जीत दिला दी.
साहिबज़ादा फ़रहान के सेलिब्रेशन पर चर्चाटॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने ओपनिंग में बदलाव किया. साहिबज़ादा फ़रहान के साथ सईम अयूब के बजाए फ़ख़र ज़मां बल्लेबाज़ी करने के लिए आए.
दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच के मुक़ाबले इस बार पाकिस्तान की शुरुआत बेहतर रही. लेकिन जब फ़ख़र 9 गेंद में 15 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो हार्दिक पांड्या ने उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया. पाकिस्तान ने 2.3 ओवर में 21 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया.
हालांकि पहले पांच ओवर में ही भारतीय फ़ील्डर्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ो के दो कैच छोड़े. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक फ़रहान का कैच नहीं पकड़ पाए. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने सईम अयूब का कैच छोड़ा.
पावरप्ले में बुमराह बेअसर साबित हुए और उन्होंने तीन ओवर में 34 रन खर्च किए. पाकिस्तान ने 6 ओवर में एक विकेट के नुक़सान पर 55 रन बना लिए थे.
भारत ने छोड़े चार कैच
सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने बाउंड्री पर फ़रहान का कैच छोड़ा. फ़रहान ने मिले मौकों का फायदा उठाया और 34 गेंद में छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.
शिवम दुबे ने फ़रहान और सईम के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 72 रन की पार्टनरशिप को ब्रेक किया. 10.3 ओवर में पाकिस्तान ने 93 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया. सईम ने 21 रन की पारी खेली.
14वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने हुसैन तलत को आउट किया. पाकिस्तान ने 110 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया. पाकिस्तान ने बैटिंग ऑर्डर में एक और बदलाव किया. मोहम्मद नवाज पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए.
15वें ओवर की पहली गेंद पर शिवम दुबे ने फ़रहान को पवेलियन वापस भेजा. पाकिस्तान ने 115 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया. फ़रहान ने 45 गेंद में 58 रन की पारी खेली.
शिवम दुबे ने चार ओवर में 33 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किए.
19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल ने फ़हीम अशरफ़ का कैच छोड़ा. हालांकि पाकिस्तान 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए.
शिवम दुबे के अलावा हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया.
टॉस के दौरान दोनों कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथग्रुप स्टेज के मुक़ाबले की तरह इस बार भी सूर्यकुमार यादव और सलमान आग़ा ने टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाया.
ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले में दोनों टीमों के कप्तानों का हाथ नहीं मिलाना चर्चा का विषय बना था.
मैच के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया.
दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले कुछ मैचों में पाकिस्तान की टीम भारत को कोई खास टक्कर नहीं दे पाई है. इसी का नतीजा है कि फैंस की रुचि भी भारत-पाकिस्तान के मैच में कम हो रही है.
पहली पारी के दौरान कैमरा जब-जब स्टैंड्स की ओर गया तब-तब दर्शक कम और खाली कुर्सियां ज़्यादा नज़र आई. ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले में भी मैदान पर कई खाली कुर्सियां नजर आ रही थीं.
स्पोर्ट्स स्टार के पत्रकार धुर्व प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर मैदान की खाली कुर्सियों की तस्वीरों को शेयर किया और लिखा, "दुबई में बहुत सारी कुर्सियां खाली हैं."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
You may also like
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ी मैदान
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हुई गरमा-गरमी, दुबई में मैच बना हाई-वोल्टेज ड्रामा; देखिए VIDEO
'पाकिस्तानी फालतू में उलझ रहे थे, सबक सिखा दिया', अभिषेक शर्मा ने हारिस रऊफ-शाहीन अफरीदी से भिड़ंत पर यूं लताड़ा