एबी वू 14 साल की थीं जब पहली बार उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी हुई.
एक बीमारी के लिए हार्मोन ट्रीटमेंट लेने के बाद एबी का वजन 42 किलोग्राम से बढ़कर 62 किलोग्राम हो गया था.
एबी के ड्रामा टीचर ने उनके शरीर में आए इस बदलाव को नोटिस किया.
उस दिनों एबी परीक्षा की तैयारी में जुटी थीं.
उस दौर को याद करते हुए वह कहती हैं, " मेरे ड्रामा टीचर ने कहा - आप हमारी स्टार थीं लेकिन अब आप बहुत मोटी हो गई हैं. आप या तो एक्टिंग छोड़ दें या वज़न कम करें."
इसके बाद एबी की मां आगे आईं. वह एबी को पेट और पैरों से चर्बी हटवाने के लिए लिपोसक्शन के लिए ले गईं.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए
एबी को जब हॉस्पिटल में ले जाया गया तो उनकी मां ने उन्हें जो शब्द कहे वो उन्हें आज भी याद हैं.
एबी कहती हैं, "मां ने मुझसे कहा था- बहादुर रहो, जब तुम बाहर आओगी तो तुम सुंदर नज़र आओगी."
एबी बताती हैं कि उनकी सर्जरी दर्दनाक थी. उनको केवल आंशिक एनेस्थीसिया दिया गया था और इस दौरान वह पूरी तरह होश में रहीं.
वो कहती हैं, "मैं ये देख पा रही थी कि मेरे शरीर से चर्बी हटाई जा रही है और कितना ब्लड बह रहा है."
एबी अब 35 साल की हैं और उन्हें इस तरह के सौ ऑपरेशन से गुज़रना पड़ा है. वो कहती हैं कि इसके लिए उन्होंने क़रीब पांच लाख डॉलर खर्च किए हैं.
चीन में लगातार पॉपुलर हो रही प्लास्टिक सर्जरीबीजिंग में एबी का ब्यूटी क्लिनिक है और वो चीन में प्लास्टिक सर्जरी के मामलों में हो रही बढ़ोतरी का प्रतीक हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें भारी क़ीमत भी चुकानी पड़ी है.
बीजिंग में अपने आलीशान डुप्लेक्स में शीशे के सामने बैठकर वो हाल ही में चेहरे को पतला करने वाले इंजेक्शन से हुए घावों पर धीरे-धीरे कंसीलर लगाती हैं.
ये एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे वो अपने चेहरे की स्किन को 'अधिक कसा हुआ और चेहरे को पतला' दिखा सकती हैं. वो हर महीने ये करवाती हैं क्योंकि उनके जबड़े की तीन सर्जरी के बाद वहां से कई हड्डियां हटाई थीं.
लेकिन उन्हें सर्जरी करवाने का कोई मलाल नहीं है. वो मानती हैं कि उनकी मां ने उनके लिए जो फ़ैसला लिया, वो सही था.
वो कहती हैं, "सर्जरी ने अपना काम किया. मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और मैं खुश हूं. मेरी मां ने सही फै़सला लिया था."
चीन में प्लास्टिक सर्जरी को पहले टैबू समझा जाता था. लेकिन बीते दो दशक में यहां प्लास्टिक सर्जरी काफी पॉपुलर हुई है. चीन में हर साल क़रीब दो करोड़ लोग कॉस्मेटिक सर्जरी का विकल्प चुनते हैं.
आप कैसे दिखते हैं, इसे चीन के कल्चर में ख़ास महत्व दिया जाता है, ख़ासकर महिलाओं के लिए. लेकिन अब चीन में सुंदरता के पैमाने में बदलाव आ रहा है.
सालों पहले यहां पश्चिमी मुल्कों, ऐनिमे और कोरियन पॉप से जुड़े सुंदरता के पैमानों के बारे में बात होती थी, जैसे डबल आईलिड, ठुड्डी की बनावट, बड़ी नाक और ऐसा चेहरा जिसकी बनावट में सिमेट्री हो.
लेकिन अब ऐसी प्रक्रियाओं के बारे में बात होती है जो ज़्यादा परेशान करनी वाली हैं. डॉक्टरों से फ़रमाइश की जाती है कि 'हमें और अधिक महिलाओं जैसे बना दें या बच्चों जैसे फीचर दे दें."
बोटॉक्स को अब कानों के पीछे इंजेक्ट किया जाता है जिससे एक छोटे और सुंदर चेहरे का भ्रम पैदा होता.
ऐनिमे में दिखने वाले किरदारों की तरह बड़ी आंखों के लिए निचली आईलिड की सर्जरी, नाक और होठों के बीच की दूरी को कम करने के लिए ऊपरी होठों की सर्जरी और कम उम्र का दिखने के लिए नाक की सर्जरी जैसे ऑपरेशन इसमें शामिल हैं.
लेकिन ये सुंदरता स्क्रीन के लिए गढ़ी जा रही है. फिल्टर और रिंग लाइट से शानदार रिज़ल्ट सामने आते हैं. लेकिन असल ज़िंदगी में चेहरा इंसान के चेहरे जैसे कम नज़र आता है.
चीन में पॉपुलर हैं कई 'ब्यूटी' ऐप्सचीन में सोयंग (न्यू ऑक्सीजन) और गेंगमेई (मोर ब्यूटीफुल) जैसे कॉस्मेटिक सर्जरी ऐप्स की पॉपुलेरिटी में इजाख़ा हो रहा है. ये ऐप्स 'चेहरे की खामियों' का एल्गोरिदम से लेकर एनालिसिस तक कर इन्हें दूर करने का दावा करते हैं.
यूज़र्स के चेहरे को स्कैन करने के बाद ये सर्जरी से जुड़ी सलाह देते हैं और आसपास मौजूद क्लिनिक के सुझाव देते हैं. हर ऑपरेशन में ये ऐप्स अपना कमिशन लेते हैं.
सोशल मीडिया पर इन ट्रेंड्स को सेलिब्रिटीज प्रमोट करते हैं और इसे सामान्य प्रक्रिया बताया जाता है.
चीन की पॉपुलर सर्जरी इन्फ्लुएंसर एबी वू ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सर्जरी से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को डॉक्यूमेंट किया है. उन्होंने लॉन्च होते ही सोयंग को जॉइन किया.
सौ से ज़्यादा प्रक्रियाओं से गुज़रने के बावजूद जब उन्होंने ये ऐप जॉइन किया तो 'मेजिक मिरर' फीचर ने उन्हें सर्जरी के कई और सुझाव दिए. एबी इन सब से हैरान हुई.
ऐबी कहती हैं, ऐप ने उन्हें ठुड्डी और नाक की सर्जरी की सलाह दी. वो कहती हैं मैंने ठुड्डी की और नाक की सर्जरी पहले ही करा ली है.
सर्जरी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए चीन में तेज़ी से ऐसे क्लिनिक खुल रहे हैं. लेकिन वहां क्वालिफ़ाइड प्रैक्टिशनर्स की कमी है और कई क्लिनिक बिना लाइसेंस के ही चल रहे हैं.
मार्केटिंग रिसर्च कंपनी आई रिसर्च की 2019 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक़ चीन में क़रीब 80 हज़ार जगह ऐसी हैं जहां बिना लाइसेंस के कॉस्मेटिक सर्जरी की जा रही है और इनमें क़रीब एक लाख ऐसे लोग काम कर रहे हैं जो इसके लिए क्वालिफ़ाइड नहीं है.
इस वजह से यहां कॉस्मेटिक सर्जरी से जुड़े क्लिनिक्स में हर दिन सैकड़ों हादसे भी हो रहे हैं.
डॉक्टर यंग लू प्लास्टिक सर्जन हैं और वो शंघाई में कॉस्मेटिक सर्जरी का एक क्लिनिक चला रहे हैं.
वो कहते हैं कि हाल के सालों में सर्जरी के दौरान हादसों की संख्या में बढ़ोतरी आई है.
वो कहते हैं, "मैंने कई ऐसे मरीज़ देखे हैं जिनकी पहली सर्जरी इसलिए असफल हो गई क्योंकि वो बिना लाइसेंस वाली जगहों पर गए थे. कुछ लोगों की सर्जरी तो घर पर ही हुई."
सर्जरी की क़ीमत चुका रहे लोग28 साल की युए युए उन लोगों में से एक हैं जिनकी सर्जरी ख़राब साबित हुई.
2020 में उन्होंने एक क़रीबी दोस्त के बिना लाइसेंस वाले क्लिनिक से बेबी फेस कोलाजन इंजेक्शन लिए था. ये चेहरे को और अधिक मोटा दिखाने के लिए थे.
लेकिन ये फ़िलर्स सख्त हो गए. युए युए कहती हैं, "ऐसा महसूस हुआ जैसे मेरी त्वचा के नीचे सीमेंट रखा है."
नुक़सान की भरपाई के लिए युए युए ऐसे क्लिनिक पर गईं जिनके बारे में उन्हें सोशल मीडिया पर जानकारी मिली थी. लेकिन वहां जाने के बाद चीज़ें और बिगड़ गईं.
एक क्लिनिक में सीरिंज का इस्तेमाल करके फ़िलर निकालने की कोशिश की गई. लेकिन सख्त हिस्से को हटाने के बजाए उन्होंने टिशू को ही निकाल दिया. इसकी असर उनकी स्किन पर हुआ.
दूसरे क्लिनिक ने उनके कानों के पास की चमड़ी को उठाकर फिलर तक पहुंचने की कोशिश की गई. इससे उनके शरीर पर दो लंबे निशान रह गए और चेहरा अस्वाभाविक रूप से कसा हुआ दिखाई देने लगा.
वो कहती हैं, "मेरी पूरी इमेज ही तबाह हो गई. मैंने अपनी शाइन को खो दिया और इसका असर मेरे काम पर भी हुआ."
बाद में वो सोयंग ऐप के ज़रिए डॉक्टर यांग के पास पहुंचीं और वहां से अपना इलाज करवाना शुरू किया. इससे उन्हें फायदा पहुंचा है. लेकिन वो कहती हैं पहले जो नुक़सान हुआ उसकी भरपाई नामुमकिन है.
वो कहती हैं, "मेरे अंदर अब सुंदर होने की कोई चाहत नहीं बची है. अगर मेरे पास मौक़ा हो तो मैं वैसे ही दिखना चाहूंगी जैसी मैं सर्जरी से पहले दिखती थी. मुझे खुशी होगी."
कॉस्मेटिक सर्जरी का बढ़ता बाज़ारचीन में हर साल हजारों लोग युए युए की तरह बिना लाइसेंस वाले क्लिनिक की वजह से मुश्किल में फंस जाते हैं.
लेकिन कई लाइसेंस वाले क्लिनिक भी नियमों का सही तरह से पालन नहीं कर रहे हैं.
साल 2020 में अभिनेत्री गाओ लियू ने अपने नाक की सर्जरी करवाई थी लेकिन मामला बिगड़ गया. उनकी नाक का सिरा काला पड़ गया.
वो कहती हैं, "मेरा चेहरा ख़राब हो गया और इसकी वजह से मेरा एक्टिंग करियर बर्बाद हो गया."
वो कहती हैं कि उन्होंने एक लाइसेंस प्राप्त क्लिनिक शीज़ टाइम्स में डॉ. हे मिंग से अपनी नाक की सर्जरी करवाई थी. उन्हें वहां का "मुख्य सर्जन" और नाक की सर्जरी का एक्सपर्ट बताया गया था.
लेकिन हकीकत में वो इसके लिए पूरी तरह से क्वालिफ़ाइड नहीं थे. उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य आयोग से लाइसेंस प्राप्त प्लास्टिक सर्जन का दर्जा भी हासिल नहीं किया था.
अथॉरिटीज़ ने क्लिनिक पर जुर्माना लगाया और वो जल्द ही आधिकारिक रूप से बंद हो गया. डॉक्टर हे को 6 महीने तक सर्जरी करने के लिए बैन किया गया.
लेकिन कुछ वक्त बाद उसी पते पर चिंगया नाम का एक नया क्लिनिक खोलने का आवेदन आया.
बीबीसी आई को नए क्लिनिक के पुराने क्लिनिक के साथ जुड़े होने के पुख्ता सबूत मिले. ज़्यादातर पुराने स्टाफ़ को ही वहां नौकरी दी गई जिनमें डॉक्टर हे भी शामिल थे.
बीबीसी को पता चला कि डॉक्टर हे को अप्रैल 2024 में प्लास्टिक सर्जन का लाइसेंस मिला. लेकिन 2021 में लगे बैन के बाद वो पांच साल तक इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते थे.
नया क्लिनिक चिंगया ये दावा कर रहा है कि उसके 30 से ज्यादा ब्रांच हैं. डॉक्टर हे, चिंगया और हेल्थ कमिशन ने इस बारे में बीबीसी के पूछे सवालों का जवाब नहीं दिया.
ब्रिटेन स्थित चीनी दूतावास ने कहा, "चीन की सरकार लगातार इंडस्ट्री से राष्ट्रीय क़ानूनों और प्रावधानों के सख्त पालन की अपेक्षा करती है."
नौकरी के लिए रखी जाती हैं ऐसी शर्तें
चार साल गुज़रने और दो ऑपरेशन के बाद भी लियु लियु की नाक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है. वो कहती हैं, "मुझे बेहद मलाल है, मैंने ये फैसला क्यों लिया था."
हाल के वक्त में चीन का केंद्रीय हेल्थ कमिशन कम क्वालिफ़ाइड हेल्थ प्रैक्टिशनर्स के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ये समस्या लगातार बनी हुई है.
नौकरी से जुड़े एक प्लेटफ़ॉर्म पर इस तरह के कई उदाहरण मिले हैं जहां व्यक्ति की फ़िजिकल अपीयरेंस के बारे में बात की गई है. भले ही इस बात का काम से कोई लेना-देना नहीं है.
रिसेप्शनिस्ट के पद की भर्ती के लिए दिए गए एक विज्ञापन में कहा गया, "कैंडिडेट को 160 सेंटीमीटर लंबा और सुंदर दिखने वाला होना चाहिए."
इस दबाव का फ़ायदा चीन के कुछ क्लिनिक्स उठा रहे हैं. वहां युवा महिलाओं को नौकरी की पेशकश की जाती है, लेकिन उनके सामने शर्त रखी जाती है कि वो महंगी सर्जरी करवाएं.
डा लेन (बदला हुआ नाम) ने मार्च 2024 में नौकरी खोजने की एक पॉपुलर वेबसाइट के ज़रिए "ब्यूटी कंसल्टेंट" की नौकरी के लिए अप्लाई किया. उसी शाम इंटरव्यू के बाद, उन्हें नौकरी का ऑफर दे दिया गया.
लेकिन अगली सुबह जब उन्होंने काम करना शुरू किया तो उनके मैनेजर उन्हें एक छोटे कमरे में ले गए और उन्हें ऊपर से लेकर नीचे तक स्कैन करने के बाद कहा कि वो कॉस्मेटिक सर्जरी करवाएं या फिर ये नौकरी गंवा दें.
डा लेन को ये सोचने के लिए एक घंटे से भी कम वक्त दिया गया. दबाव में उन्होंने आईलिड से जुड़ी सर्जरी करवाने के लिए सहमति जताई.
इस सर्जरी की कीमत 13 हज़ार युआन थी और ये उनकी महीने की सैलरी से तीन गुना ज़्यादा थी. इस पर 30 फ़ीसदी का सलाना ब्याज भी लगाया गया.
डा लेन कहती हैं कि स्टाफ ने उनके हाथों से उनका फ़ोन ले लिया और कथित 'ब्यूटी लोन' के लिए अप्लाई किया. इसमें आय से जुड़ी ग़लत जानकारी दी गई, लेकिन एक ही मिनट में उन्हें लोन मिल गया.
शाम को उनके कुछ मेडिकल टेस्ट हुए और घंटेभर बाद उनका ऑपरेशन हुआ.
24 घंटे के अंदर ही उन्हें नौकरी पाने से लेकर ऑपरेशन तक से गुज़रना पड़ा. जॉब के नज़रिए से सर्जरी का कुछ लेना-देना नहीं था.
डा लेन कहती हैं कि उनके मैनेजर उन पर चिल्लाते थे, उन्हें अपमानित करते थे. कुछ ही हफ्तों में उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी. वो मानती हैं कि ये नौकरी कभी असली थी ही नहीं.
वो कहती हैं, "शुरुआत से ही वो चाहते थे कि मैं नौकरी छोड़ दूं."
10 दिन से ज़्यादा काम करने के बाद असली उन्हें 303 युआन सैलरी के तौर पर मिले. दोस्तों की मदद से डा लेन ने सर्जरी की क़ीमत ता भुगतान क़रीब 6 महीनों में किया.
कर्ज में फंसे कई लोग
बीबीसी आई ने डा लेन समेत कई पीड़ितों से बात की. कई लोगों का कहना था कि इस तरह के कर्ज चुकाने में उन्हें सालों लग गए.
डा लेन का कहना है कि जिस क्लिनिक ने उनके साथ धोखाधड़ी की है उसके बारे में पहले भी रिपोर्ट की गई थीं. स्थानीय मीडिया ने भी इसके बारे में रिपोर्ट की गई थी. लेकिन यह क्लिनिक अभी भी खुला है और अभी भी उसी पद के लिए भर्ती कर रहा है.
ये स्कैम सिर्फ क्लिनिक की नौकरियों से जुड़ा हुआ नहीं है, बल्कि ये दूसरे पेशों में भी मौजूद है.
कुछ लाइव स्ट्रीमिंग कंपनियां युवा महिलाओं पर सर्जरी के लिए लोन लेने का दबाव बनाती हैं, उन्हें इंफ्लूएंसर बनाने का झांसा दिया जाता है.
लेकिन पर्दे के पीछे इन कंपनियों का क्लिनिक के साथ समझौता होता है और हर ऑपरेशन पर इनका कमीशन भी फिक्स होता है.
बीजिंग के एक कैफे में सेल्फी के लिए बनी जगह पर एबी अपने दोस्तों से मिलती हैं. तीनों अपने पोज़ को एडजस्ट करती हैं और अपने चेहरे को बहुत बारीकी से एडिट करती हैं.
जब उनसे पूछा गया कि वो अपने चेहरे की किस विशेषता को सबसे अधिक पसंद करती हैं, तो वो हिचकिचाती हैं. वो एक भी ऐसा हिस्सा बताने में संघर्ष करती हैं, जिसे बदलने पर वो विचार नहीं करेंगी.
एबी कहती हैं कि वो नाक की एक और सर्जरी कराने के बारे में सोच रही हैं. उससे पहले उन्होंने जो सर्जरी कराई थी उसे छह साल हो चुके हैं. लेकिन वो कहती हैं कि डॉक्टरों को इसे ऑपरेट करना मुश्किल लग रहा है.
वो कहती हैं, "इतनी सर्जरी के बाद मेरी स्किन अब उतनी लचीली नहीं रह गई है, ऐसे में डॉक्टरों के गुंजाइश कम है."
लेकिन इतना सब होने के बावजूद एबी वू का रुकने का कोई इरादा नहीं है.
वो कहती हैं, "मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी अधिक सुन्दर बनने की अपनी यात्रा को थमने दूंगी."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को जिंदा जलाया, परभणी में दिल दहला देने वाली वारदात! ⤙
सामने आया चौंकाने वाला मामला: मुर्दा हुआ वापस जिंदा, अंतिम संस्कार की हो रही थी तैयारी, तभी हुआ चमत्कार… ⤙
गूगल का नया नियम: सप्ताह में 3 दिन ऑफिस आएं, नहीं तो नौकरी छोड़ दें!
बरेली में स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़
टैरिफ युद्ध: टैरिफ के प्रभाव में चीनी कंपनियों पर समय पर ऑर्डर पूरा करने का दबाव