भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सिरीज़ का लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक दौर में पहुँच गया है.
इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह वॉशिंगटन सुंदर हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में चार बल्लेबाज़ों को बोल्ड किया.
शुरुआती तीन दिनों में दोनों टीमों ने अपनी-अपनी पहली पारियों में एक समान 387 रन बनाए.
तीसरे दिन के अंतिम छह मिनटों में हाइवोल्टेज ड्रामा देखा गया, तो चौथे दिन की शुरुआत भी कुछ वैसी ही हुई.
जब सिराज ने बेन डकेट का विकेट झटका, तब उन्होंने अपने आक्रामक तेवर में डकेट के चेहरे के पास आकर ज़ोर से 'कम ऑन' चिल्लाया, लेकिन डकेट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
कुछ ही ओवरों बाद सिराज ने ओली पोप को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को बैकफ़ुट पर धकेल दिया.
जैस-जैसे गेंद पुरानी होती गई, सिराज की गेंदबाज़ी में और पैनापन आता गया.
भले ही उन्हें इसके बाद कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के रन बनाने पर अंकुश लगाया और इसका फ़ायदा दूसरे भारतीय गेंदबाज़ों को मिला.
सिराज इस सिरीज़ में अब तक सबसे अधिक 13 विकेट ले चुके हैं.
सिराज के प्रदर्शन पर मैच के ओटीटी प्रसारक जियो हॉटस्टार पर अनिल कुंबले ने कहा, "चाहे न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ हो या ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़, सिराज लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं. अब इंग्लैंड में खेले गए दो मैचों में भी उन्होंने जैसी गेंदबाज़ी की है, वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है."
वहीं सिराज की गेंदबाज़ी की तारीफ़ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी की.
पीटरसन ने एक्स पर लिखा, "सिराज को मैं बतौर क्रिकेटर पसंद करता हूँ और पिछले कुछ समय से पसंद करता आ रहा हूँ. वो दिल खोल कर खेलते हैं और हर गेंद पर अपना सब कुछ झोंक देते हैं. कप्तान का काम आसान करने वाला."
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
सिराज के दो विकेटों के बाद नितीश कुमार रेड्डी ने जैक क्रावली को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया.
पहले टेस्ट मैच में कई कैच छोड़ने की वजह से आलोचना का शिकार हुए यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड सिरीज़ में पहली बार गली में एक शानदार कैच लपका.
इसके बाद आकाश दीप ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर-1 बल्लेबाज़ बने हैरी ब्रुक को बोल्ड कर दिया.
फिर शुरू हुआ वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह का एक-एक कर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को बोल्ड करने का सिलसिला. इन दोनों गेंदबाज़ों ने मिलकर इंग्लैंड के छह बल्लेबाज़ों को बोल्ड किया.
गेंदबाज़ी के लिए लगाए जाने के तीन ओवर के भीतर ही वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में सबसे अधिक 40 रन बनाने वाले जो रूट का विकेट लिया.
रूट ने लॉर्ड्स पर खेली गई अपनी पिछली तीन पारियों में शतक जमाया है. वे लॉर्ड्स पर सबसे अधिक 2,166 रन और सबसे अधिक आठ शतक जमाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं.
वॉशिंगटन सुंदर ने जो रूट के बाद बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ और शोएब बशीर को भी बोल्ड किया. वहीं जसप्रीत बुमराह ने ब्राइडन कार्स को अपनी यॉर्कर गेंद से तो क्रिस वोक्स को इनस्विंगर पर बोल्ड किया.
भारत के गेंदबाज़ों ने पहली पारी में भी पाँच बल्लेबाज़ों को बोल्ड किया था. तो कुल मिलाकर इस टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने 12 बल्लेबाज़ों को बोल्ड आउट किया.
इतना ही नहीं, दोनों पारियों में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ ने चार से अधिक की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी नहीं की. यह भारतीय टीम की इस मैच में की गई विकेट-टू-विकेट गेंदबाज़ी का एक बेमिसाल सबूत है.
लॉर्ड्स के तीसरे दिन भारत के गेंदबाज़ों ने ऐसा जलवा बिखेरा कि इंग्लैंड की टीम के अंतिम छह बल्लेबाज़ महज़ 38 रन पर आउट हो गए.
- लॉर्ड्स टेस्ट: तीसरे दिन के आख़िरी ओवर की कहानी जब शुभमन गिल और जैक क्रावली में हुई बहस
- लॉर्ड्स टेस्ट: बुमराह का कमाल लेकिन नहीं मनाया जश्न, अब बल्लेबाज़ों के आगे है चुनौती

इंग्लैंड की टीम 192 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. लेकिन भारत ने अपनी दूसरी पारी की बेहद लचर शुरुआत की. अभी स्कोरबोर्ड पर केवल 58 रन ही जुड़े थे कि भारत के चार बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए.
कम रनों का लक्ष्य मिलने के बावजूद भारत की दूसरी पारी लड़खड़ा गई. न तो यशस्वी जायसवाल (0) का बल्ला चला, न ही करुण नायर (14 रन) का.
कप्तान शुभमन गिल भी केवल छह रन ही बना सके. वहीं नाइट वाचमैन के रूप में बल्लेबाज़ी करने आए आकाश दीप चौथे दिन आउट होने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज़ बने.
यशस्वी दोनों पारियों में आर्चर की गेंद पर आउट हुए. दूसरी पारी में जिस गेंद पर वो आउट हुए उसे वो पुल करने की कोशिश कर रहे थे.
इस पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट ने कहा, "मुझे लगता है कि यशस्वी ने पहले से जोफ़्रा की गेंद पर पुल शॉट खेलने का मन बना लिया था."
वहीं, करुण नायर जिस गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए वो बहुत नीचे रह गई थी.
करुण ने अब तक तीन टेस्ट मैचों में 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रनों समेत 23.40 की औसत से कुल 117 रन ही बनाए हैं.
इस प्रदर्शन के बाद करुण नायर के लिए प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बचा पाना मुश्किल माना जा रहा है.
कुल मिलाकर लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन 14 बल्लेबाज़ आउट हुए और गेंदबाज़ों का दबदबा रहा.
- भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट: जो रूट, राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ़ एक रन दूर
- क्रिकेटर यश दयाल पर महिला से यौन उत्पीड़न मामले में एफ़आईआर दर्ज
चौथे दिन स्टंप्स के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने ब्रॉडकास्टर्स के साथ बातचीत में बताया कि गौतम गंभीर ने इस टेस्ट के लिए उनके खेल पर जो काम किया, उसका इस मैच में फ़ायदा मिला.
साथ ही वॉशिंगटन ने स्टोक्स के विकेट का क्रेडिट बुमराह को दिया.
वह बोले, "बुमराह दूसरे छोर से गेंदबाज़ी कर रहे थे, मुझे उसका फ़ायदा मिला. वो स्लॉग स्वीप खेलना चाहते थे और मैं विकेट को हिट करना चाहता था. इस विकेट पर स्लॉग स्वीप करना मुश्किल होता है."
चार विकेट पर वॉशिंगटन सुंदर ने कहा, "वो सभी बड़े विकेट थे, ख़ासकर पारी की शुरुआत में. हमारे लिए यह बहुत अच्छा रहा, इंग्लैंड हमारे लिए अच्छा रहा है, भारतीय उपमहाद्वीप में गेंद हवा में इतनी घूमती नहीं है. मुझे अपनी लाइन, लेंथ पाने में थोड़ा वक़्त लगा, लेकिन यह काफ़ी अभ्यास करने से संभव हुआ है."
वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाज़ी की तारीफ़ क्रिकेट के कई दिग्गज़ों ने भी की.
कमेंटेटर हर्ष भोगले ने एक्स पर लिखा कि वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाज़ी में बहुत नियंत्रण था, वो एक गंभीर क्रिकेटर हैं.
वहीं पूर्व तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने सुंदर की सराहना करते हुए एक्स पर लिखा, "वॉशिंगटन सुंदर ने इन दो महत्वपूर्ण विकेटों के साथ मैच पर बड़ा असर डाला है. वॉशिंगटन सुंदर की अहमियत सेलेक्टर्स को पता है."
लॉर्ड्स के मैदान पर यह 149वाँ टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम भारत को 193 रन तक पहुँचने से रोकने की कोशिश कर रही है.
लेकिन रिकॉर्ड बुक के मुताबिक़, लॉर्ड्स के इतिहास में केवल तीन बार ही ऐसा मौक़ा आया है, जब 200 से कम स्कोर का लक्ष्य देने के बावजूद गेंदबाज़ी करने वाली टीम मैच जीत गई.
- 1888 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड की टीम 62 रनों पर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम कम स्कोर के बावजूद लॉर्ड्स टेस्ट को 61 रनों से जीतने में कामयाब रही. यह आज भी लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे कम स्कोर का लक्ष्य रखने के बावजूद जीतने का रिकॉर्ड है.
- 1955 में जब दक्षिण अफ़्रीका के सामने जीत के लिए इंग्लैंड ने 183 रनों का लक्ष्य रखा, तो अफ़्रीकी टीम केवल 111 रन बनाकर आउट हो गई. इंग्लैंड की टीम वो मैच 71 रनों से जीत गई.
- 2019 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ इंग्लैंड ने 182 रनों का लक्ष्य रखा तो आयरिश टीम केवल 38 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड ने तब 143 रनों से जीत हासिल की थी.
- किसी को नहीं बताया, मेरी बड़ी बहन कैंसर से जूझ रही हैं- आकाश दीप
- शुभमन गिल की अगुआई में भारत ने ऐसा क्या किया कि एजबेस्टन का इतिहास बदल गया
भारतीय टीम चार विकेट गँवा चुकी है लेकिन वॉशिंगटन सुंदर का कहना है, "भारत ज़रूर जीतेगा. हमें लंच के बाद यह जीत मिलेगी."
वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, "मुझे लगा कि (भारत के हाथों) मैच में धूल चटा दी गई है, तभी ब्राइडन कार्स के पास गेंद आई. करुण नायर एक सीधी गेंद पर चूक गए और फिर विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ."
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, "पाँचवें दिन टीम इंडिया की जीत के लिए केएल राहुल को एक अहम पारी खेलनी होगी."
पाँचवें दिन लॉर्ड्स टेस्ट को जीतने के लिए इंग्लैंड को जहाँ छह विकेट चाहिए, वहीं भारतीय टीम को सिर्फ़ 135 रन बनाने होंगे.
जीत जिसकी भी हो, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि मैच का फ़ैसला तो ज़रूर आएगा और जीतने वाली टीम सिरीज़ में 2-1 से आगे हो जाएगी.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
- सिराज का 'छक्का', ब्रुक-स्मिथ की पारियों के बावजूद इंग्लैंड बैकफ़ुट पर
- कप्तान गिल की वो ग़लतियां जिनसे टीम इंडिया हार से नहीं बच सकी
- अनाया बांगर ने बीसीसीआई और आईसीसी से की अपील, ट्रांस महिलाओं के लिए रखी ये मांग
You may also like
शुभमन गिल ने तोड़ा राहुल का 23 साल पुराना रिकॉर्ड, विराट-सचिन जैसे दिग्गज भी नहीं कर थे ऐसा
61 करोड़ रुपये के IPO का बड़ा धमाका: खुलते ही टूटे निवेशक, चंद मिनटों में हो गया सब्सक्राइब, GMP ने मचा रखी है धूम
ENG vs IND 2025: '70-30 से इंग्लैंड के पक्ष में' लॉर्ड्स टेस्ट में चौथे दिन के खेल के बाद संजय मांजरेकर
महज 9 वर्षों में वीजा को पीछे छोड़ यूपीआई बना दुनिया का टॉप रियल टाइम पेमेंट सिस्टम : ज्योतिरादित्य सिंधिया
सिमी पर प्रतिबंध बरकरार: सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिब्यूनल के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की