जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में 5 हजार रुपए के लेनदेन के विवाद में एक युवक का जबरन अपहरण कर लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया।
21 मई की शाम मालवीय नगर सेक्टर एक निवासी विनीत केवट को उसके परिचित यश शाकिदय, राहुल यादव और पंचम चौधरी ने जबरन कार में डालकर अपहरण कर लिया था। इन लोगों ने पीड़िता को जयपुर के सेक्टर 1 से जबरन कार (सीएच 29 5951) में डाल लिया और हिंडौन की तरफ ले गए।
पांच हजार रुपये को लेकर विवाद बढ़ गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर नाकाबंदी शुरू की और करौली जिले में तीनों आरोपियों को वाहन सहित हिरासत में ले लिया। अपहृत विनीत केवट को सुरक्षित बचा लिया गया।
जांच में पता चला कि आरोपी यश शाकिदय और विनीत केवट के बीच 5 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी बात को लेकर यश शाकिदय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर लिया।
You may also like
खुशखबरी! प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को भजनलाल सरकार ने दी दोहरी सौगात, 11 और 6 फीसदी तक बढ़ाया महंगाई भत्ता
ड्रोन के जरिए पहुंचाई जाएगी दुर्गम इलाकों में मछली: केंद्र
'लकड़बग्घा' की कॉमिक बुक लॉन्च करेंगे जॉन अब्राहम
खुशखबरी किसानों के लिए! अब चुटकियों में पहचान सकेंगे असली और नकली उर्वरक, कृषि वैज्ञानिक ने बताया अनोखा तरीका
स्वर्ण-रजत बाजार: आज के ताज़ा भाव जानें