सरकारी नौकरी या निजी क्षेत्र की किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है। ऐसे युवाओं के लिए सोमवार को जेएनवी यूनिवर्सिटी स्थित राजस्थान सरकार के राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी (आर-कैट) में सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। जहां देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएलटेक और आर-कैट के सहयोग से टेक-बी इवेंट का आयोजन किया जा रहा है।
एचसीएलटेक के स्थानीय अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया- इस प्रारंभिक करियर प्रोग्राम 'टेक-बी' के लिए राजस्थान सरकार के एचसीएलटेक और आर-कैट के बीच हुए एमओयू के तहत उन युवाओं को अवसर प्रदान किए जाएंगे, जिन्होंने वर्ष 2024 में राजस्थान बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं या सीबीएसई/आईएससी बोर्ड से 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो या वर्ष 2025 में परीक्षा दी हो, यदि वे न्यूनतम अंकों की पात्रता पूरी करते हैं, तो वे नामांकन एवं चयन प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे। ऐसे युवाओं को न केवल कंपनी की ओर से नौकरी मिलेगी, बल्कि वे अपनी आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी और पंजीकरण https://registrations.hcltechbee.com/ पर किया जा सकता है।
HCLTech - 60 देशों में 2,20,750+ कर्मचारी
HCLTech देश की सबसे बड़ी IT कंपनी है, जिसके 60 देशों में 2,20,750+ कर्मचारी हैं। कंपनी न केवल हर साल अनुभवी पेशेवरों को नियुक्त करती है, बल्कि अपने प्रारंभिक कैरियर कार्यक्रम TechBee के माध्यम से कक्षा 12 के तुरंत बाद प्रवेश स्तर की नौकरियों के लिए छात्रों की भर्ती भी करती है।
You may also like
एम्बुलेंस बनी डिलीवरी रूम! रास्ते में महिला ने दिया बेटी को जन्म,मां और नवजात दोनों सुरक्षित
करोड़ों की मालकिन की 10 दिन तक घर पडी सडती रही लाश, चूहों ने कुतरा चेहरा, घरवाले 〥
मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी
जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक चुनौतीः उपराष्ट्रपति
छत्तीसगढ़ की सीमा कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर 14वें दिन भी चल रहा नक्सल अभियान, नही भाग पा रहे नक्सली