मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार श्रीगंगानगर और बीकानेर में 3 दिन (15, 16 और 17 मई) तक लू चलेगी। जबकि 17 मई को एक बार फिर जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के 12 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है।राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को कई जिलों में आंधी आई। पाकिस्तान सीमा से सटे बीकानेर, गंगानगर क्षेत्र में तेज आंधी के कारण आसमान में धूल छा गई।
हनुमानगढ़ क्षेत्र में भी तेज हवाएं चलीं और बादल छा गए। दोपहर बाद कोटा, झालावाड़, उदयपुर और डूंगरपुर में बादल छा गए और बारिश हुई।जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में दिन में तेज गर्मी रही। इन शहरों का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।
बीकानेर में आया बवंडर, धूल से आसमान ढका
तेज गर्मी के बाद दोपहर बाद बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में मौसम बदला और आसमान में बादल छा गए। बीकानेर में पाकिस्तान की तरफ से रेत का तूफान उठा, जो आगे बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच गया। इससे पूरा आसमान धूल से ढक गया। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के इलाकों में भी बादल छाए और तेज हवाएं चलीं। उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ इलाकों में बादल छाए और दोपहर बाद बारिश हुई।
You may also like
मंत्री पटेल आज करेंगे दो दिवसीय बायर-सेलर मीट का उद्घाटन
15 मई से 20 मई तक इन राशियों की अचानक चमकेगी किस्मत, चारो दिशाओं से बरसेगा धन
Big attack by security forces in Chandel: असम राइफल्स ने मुठभेड़ में 10 आतंकियों को किया ढेर, मणिपुर में ऑपरेशन जारी
राजस्थान में हेल्थ सिस्टम को मिलेगी नई ताकत! 2346 फार्मासिस्ट की नियुक्ति के बाद पोस्टिंग जारी, इस दिन से मिलेगा चार्ज
भूतों ने एक ही रात में बनाकर तैयार कर दिया था राजस्थान का ये रहस्यमयी तालाब, अब बांध के रूप में होगी कायापलट