कोटा में नीट के छात्र ने परीक्षा से 11 दिन पहले जहर खा लिया। छात्र का शव गुरुवार सुबह झाड़ियों में मिला। छात्र के मोबाइल पर परिजनों की ओर से आए कॉल से उसकी पहचान हुई।पुलिस के मुताबिक छात्र ने बुधवार रात को परिजनों से आखिरी बार बात की थी। उसने कहा था कि- न तो घर आऊंगा और न ही परीक्षा दूंगा।कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया- छात्र रोशन शर्मा (23) दिल्ली के तुगलकाबाद का रहने वाला था। उसका शव लैंडमार्क सिटी के पास रेलवे लाइन के पास मिला।
दिल्ली जाने से भी किया था इनकार
पुलिस ने बताया कि रोशन बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के कोरल पार्क स्थित हॉस्टल में रहता था। वह यहां ऑनलाइन नीट की तैयारी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक 22 अप्रैल को वे रोशन को लेने कोटा आए थे, लेकिन उसने साथ जाने से इनकार कर दिया था।उसने गुस्से में कहा था कि- न तो परीक्षा दूंगा और न ही घर आऊंगा। इसके बाद रोशन हॉस्टल से चला गया। रोशन के जाने के बाद परिजन भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
मोबाइल पर बात कर रहा था
परिवार के मुताबिक, दिल्ली लौटने के बाद भी वे रोशन से लगातार बात कर रहे थे। उससे आखिरी बार बुधवार रात को बात हुई थी। वहीं, दावा किया जा रहा है कि रोशन ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।हालांकि, मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि रोशन के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिवार के कोटा पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।कोटा में नीट की तैयारी कर रहे कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र की मई के पहले सप्ताह में परीक्षा थी। पुलिस को छपरा (बिहार) के रहने वाले छात्र का सुसाइड नोट भी मिला है।
You may also like
Pakistan Ranger Arrested By BSF: बीएसएफ ने घुसपैठिए पाकिस्तान रेंजर जवान को किया गिरफ्तार, पहले पड़ोसी मुल्क ने भारतीय जवान को पकड़ा था
IPL 2025: विराट कोहली ने तोड़े दो बड़े रिकॉर्ड, बने चेन्नई के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 18 महीने का DA एरियर मिलेगा, जल्द खाते में आएगी बड़ी राशि
स्वास्थ्यवर्धक पालक मोमो बनाने की सरल विधि: जानें कैसे!
क्या वसीयत पर अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा किया जा सकता है? यहां जानिए बात कानून की 〥