राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने अपने सरल और जोशीले अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। फागी के भोजपुरा गांव में तेजाजी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे बैरवा ने वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोकगीत गाए और मंजीरा बजाया। उनके अनोखे अंदाज को देखकर हर कोई हैरान और खुश हुआ। भोजपुरा गांव में आयोजित इस समारोह में डिप्टी सीएम ने अपनी लोक संस्कृति के प्रति गहरा लगाव दिखाया। जैसे ही कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक लोकगीत शुरू किए, बैरवा खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने जमकर नृत्य किया। बैरवा ने मंजीरा उठाया और पूरे जोश के साथ गीत गाए। उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी नाचते-गाते नजर आए। यह नजारा इतना खूबसूरत था कि वहां मौजूद लोग उत्साह से भर गए।
जीवन में आनंद होते रहना चाहिए ...भजनलाल सरकार के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा का देसी डांस... #viralvideo pic.twitter.com/fRjTvqHG0Q
— Deepak kumawat (@Danny_deepz) July 4, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस खास पल को कैमरे में कैद कर लिया गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में डिप्टी सीएम लोकधुनों पर नाचते और मंजीरा बजाते नजर आ रहे हैं। लोग उनके सरल अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
लोगों ने उनकी खूब तारीफ की
डॉ. प्रेमचंद बैरवा के इस अंदाज ने न सिर्फ कार्यकर्ताओं बल्कि आम लोगों का भी दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि डिप्टी सीएम बनने के बाद भी बैरवा अपनी संस्कृति और लोगों के प्रति उतने ही समर्पित हैं। इस वीडियो से यह भी पता चलता है कि उन्हें अपनी धरती और संस्कृति से कितना प्यार है।
You may also like
भोपाल में फर्जी पुलिस अफसर बनकर डिजिटल अरेस्ट करने वाला गिरफ्तार
सावन विशेष: भस्म, चंद्रमा और गंगा… तो महादेव के गले में विराजित नागदेव, जानें इसके पीछे की कथा
Jokes: पत्नी मायके गई हुई थी तो उसे पति की बहुत याद आ रही थी, एक दिन उसने अपने पति को फोन मिलाया, पत्नी (रोमांटिक मूड में)- जानू! पता है, आजकल मुझे रातों को नींद नहीं आती है.. पढ़ें आगे..
गहलोत पर मानहानि केस को लेकर गजेन्द्र शेखावत का बड़ा बयान, बोले - 'उन्होंने ने मेरी मां पर टिप्पणी की, अब माफ़ी का सवाल ही नहीं'
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार और स्कूटर दौड़ाते दिखे युवक