नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अंता से भाजपा विधायक कंवरलाल मीना की सदस्यता को लेकर बनी अनिश्चितता को संवैधानिक परंपराओं पर कुठाराघात बताया है। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को तीन पत्र लिखने के बाद अब जूली ने मंगलवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को पत्र भेजकर भाजपा विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि मामले में अब तक का ढुलमुल रवैया कई तरह की शंकाएं पैदा कर रहा है। साथ ही जूली ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अटल ज्ञान केंद्रों की स्थापना के लिए चयनित किए जाने वाले अटल प्रेरकों के चयन में युवा मित्रों को प्राथमिकता देने की मांग की है। गौरतलब है कि विधायक कंवरलाल मीना की सदस्यता को लेकर सोमवार को कोई निर्णय नहीं हो सका था।
विधानसभा को 5 मई को कोर्ट के फैसले की प्रति मिल चुकी है और नियमानुसार सात दिन में मीना की सदस्यता रद्द करने पर निर्णय हो जाना चाहिए था। सोमवार को सात दिन पूरे हो गए, लेकिन विधानसभा ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
You may also like
पार्टी में पगलाया सांड, स्टेज पर चढ़कर काटा जमकर बवाल, सींग से उछालकर मेहमानों को पटकने का वीडियो वायरल
क्या गायक अखिल सचदेवा को मिलेगी फिल्म इंडस्ट्री से पहचान? जानें उनकी कहानी!
उर्फी जावेद का कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू का सपना अधूरा, जानें क्या हुआ?
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जिंदगी की सीखें: क्या है उनकी 'भूल-चूक'?
क्या है 'क्रिमिनल जस्टिस' सीजन-4 में पंकज त्रिपाठी का नया मामला? जानें सब कुछ!