राजस्थान में इन दिनों ग्राम विकास अधिकारी के कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ग्राम विकास अधिकारी पर शिकंजा कस रही है। ताजा मामला राजस्थान के बूंदी जिले से आया है, जहां एसीबी की टीम ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वीडीओ कथित तौर पर जमीन के पट्टे का खेल खेल रहा था। इसके लिए वह रिश्वत मांग रहा था। एसीबी की टीम ने ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल को 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वह जारी किए गए पट्टे के पंजीकरण के नाम पर परिवादी से रिश्वत मांग रहा था।
पिता के नाम ज़मीन
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी बूंदी को शिकायत मिली थी कि आरोपी कन्हैया लाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत गुढ़ा देवजी, तहसील नैनवां, जिला बूंदी, परिवादी से उसके पिता के नाम जारी पट्टे की रजिस्ट्री करवाने की एवज में 6,000 रुपये की रिश्वत मांग कर उसे परेशान कर रहा है।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल के खिलाफ शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसके बाद ट्रैप कार्रवाई करते हुए उसे परिवादी से 6,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। परिवादी से ली गई रिश्वत की राशि आरोपी की पैंट की जेब से बरामद हुई। अब एसीबी टीम इस मामले में आगे की जाँच करेगी। जिसमें बड़े खुलासे होने की भी संभावना है।
You may also like
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे`
डायबिटीज के मरीजों के लिए सर्वोत्तम आटे का चयन
सुंदर और सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी`
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप`
करोड़ों की कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार`