मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने व अभद्रता करने के आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को बाजार में घुमाया। यह कार्रवाई आम जनता में विश्वास पैदा करने तथा अपराधियों में कानून का भय पैदा करने के उद्देश्य से की गई।
फलोदी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह चारण ने बताया कि 25 मई को एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटने तथा उसके साथ अमानवीय व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच में पता चला कि 24 मई की रात को लाखेटा गांव के एक युवक का अपहरण कर उसे रातभर बंधक बनाकर मारपीट की गई। इस दौरान आरोपियों ने युवक को जबरन पेशाब पिलाया, उसके मोबाइल फोन से पैसे ट्रांसफर किए और उसके परिजनों से 3 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी।
चारण ने कहा कि यह घटना न केवल अत्यंत असामाजिक और अमानवीय है, बल्कि समाज की नैतिकता पर भी प्रहार करती है। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि यह मामला स्थानीय सामाजिक बुराई 'आटा-साटा' के विवाद से जुड़ा है, जिसके चलते इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों द्वारा घटना का वीडियो वायरल करना भी उनकी आपराधिक मानसिकता को दर्शाता है। पुलिस का कहना है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
You may also like
एनएसई का ग्रे मार्केट में धमाल, शेयर नई ऊंचाई पर, मार्केट कैप से शीर्ष 11 में शामिल
दौसा में विधायक ने थाने पहुंचकर हेड कांस्टेबल को फटकारा, SP से फोन पर कहा- इसे तुरंत सस्पेंड या लाइन हाजिर करो
PM मोदी के 'रगों में सिंदूर' वाले बयान पर अशोक गहलोत का पलटवार, बोले- 'राहुल गांधी पहले ही बता चुके थे इनकी...'
'Put Pakistan In FATF Grey List Again': पाकिस्तान को फिर एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डालने की भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की मांग, असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में दिया आतंकियों से गठजोड़ का सबूत
ब्रह्मांड की उत्पत्ति के बारे में पता लगाने की वैज्ञानिकों में अनोखी होड़