कोटा में अमृत नगर मस्जिद सदर चुनाव में सुझाव देने पर एक रिटायर्ड एसआई को जमीन पर पटक-पटक कर पीटा गया। आरोप है कि रिटायर्ड एसआई मुन्ना अली जब नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकले तो मस्जिद के पास रहने वाले एक युवक ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद युवक ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर पूर्व पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। 24 अप्रैल को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है। पीड़ित रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बोरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर चुनाव विवाद में रिटायर्ड एसआई पर हमला
मंडीपाड़ा शमशान रोड बोरखेड़ा निवासी रिटायर्ड एसआई मुन्ना अली ने बताया कि 20 अप्रैल को बोरखेड़ा स्थित अमृत नगर मस्जिद में सदर चुनाव को लेकर कमेटी की बैठक हुई थी। कमेटी के सदस्यों ने पूछा कि कौन प्रधान बनना चाहता है तो अखलाक खड़ा हो गया। मुन्ना अली ने सुझाव दिया कि किसी ईमानदार व्यक्ति को चुना जाए जो साहूकार, रिश्वतखोर या जुआरी न हो, अन्यथा मस्जिद के पैसे का दुरुपयोग होगा। इस पर अखलाक भड़क गया।
उसे जमीन पर पटककर पीटा
मुन्ना अली ने बताया- 24 अप्रैल को शाम 5:45 बजे जब मुन्ना अली नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकला तो अखलाक, उसकी पत्नी और बेटा वहां खड़े थे। उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और मुन्ना अली को जमीन पर पटककर पीटा। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
शिकायत पर एफआईआर दर्ज
पीड़ित ने घटना की शिकायत बोरखेड़ा थाने और सिटी एसपी से की है। बोरखेड़ा थाने के सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
You may also like
फ्री Netflix के साथ आते हैं Jio के ये 2 रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ मिलेगा एंटरटेनमेंट का मजा
क्या बीच सीजन KKR का साथ छोड़ देंगे कप्तान अजिंक्य रहाणे? सामने आई बड़ी रिपोर्ट
अमीषा पटेल का दिलचस्प खुलासा, संजय-मान्यता ने बच्चों के जन्म पर गिफ्ट की क़ुरान और...
.लड़कियों ने दिखाई दबंगई, किराया मांगने पर कर डाली ऑटो चालक की पिटाई 〥
ऋषि कपूर की पुण्यतिथि : कैंसर की वजह से दुनिया को कहा अलविदा, इस बीमारी से बॉलीवुड के कई स्टार्स ने गंवाई जान