राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। जयपुर के बस्सी थाना इलाके में सुनसान इलाके में खड़ी मिली पिकअप से बरामद दो हजार किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक के मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है और इसी आधार पर अब मामला आगे बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि मामला दर्ज करने के बाद बस्सी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करने की पूरी तैयारी की जा रही है।
बस्सी पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बताया कि भरतपुर नेशनल हाईवे के पास सड़क किनारे एक पिकअप के बारे में सूचना मिली थी। सूचना थी कि पिकअप लावारिस है और उसमें सामान भरा हुआ है। जांच करने पर पता चला कि कुछ प्लास्टिक के थैलों में सामान भरा हुआ है। जांच करने पर पता चला कि यह खतरनाक विस्फोटक है। विशेषज्ञों की मदद से इन थैलों को सुरक्षित रखवाया गया। पता चला कि दो हजार किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक बरामद हुआ उनको जानकारी देने के बाद आज पता चल सकेगा कि यह विस्फोटक कितना खतरनाक था और इसका इस्तेमाल किस काम के लिए किया जा सकता था।
पुलिस को मिली ये अहम जानकारी, आज खुलासा संभव
उधर, यह सारी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर भी जांच की तो बड़ी जानकारी सामने आई है। पता चला है कि गाड़ी ईश्वर नाम के किसी व्यक्ति के नाम पर है जो भीलवाड़ा में रहता है। अब पता लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी को कौन चला रहा था। भीलवाड़ा पुलिस की मदद से ईश्वर के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि संभव है कि आज इस मामले की गुत्थी सुलझ जाए। गौरतलब है कि इन दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का मामला चल रहा है। ऐसे में पुलिस छोटी से छोटी सूचना को भी बेहद गंभीरता से ले रही है।
You may also like
ग़ज़ा में अस्पताल पर इसराइली हवाई हमले में 28 लोग मारे गए
बिहार नंबर कार पर 'बांग्लादेश का झंडा', सुपौल में घुमती रही गाड़ी; फोटो-वीडियो आया सामने तो पुलिस के उड़े होश
₹65 का Dividend दे रही है ये टू व्हीलर कंपनी; सब डिविडेंड बटोरने की तैयारी में आप अभी भी सोच रहे हैं?
मिसाइलें नहीं चलाते, चलो बिजनेस करते हैं... ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर फिर दिया बयान, अमेरिका को दिया क्रेडिट
बिहार: थाने से कोर्ट पहुंचते ही सीलबंद ड्रग्स बना ईंट-पत्थर, जज साहब भी हैरान; एसपी वीणा कुमारी ने बैठाई हाई लेवल जांच