उदयपुर में बुधवार को रात 8:45 बजे से 9:00 बजे तक 15 मिनट का पूर्ण ब्लैकआउट रहा। झीलों के शहर का कोना-कोना अंधेरे में डूबा रहा। बहुमंजिला इमारतों से लेकर व्यक्तिगत आवासों तक, हर जगह बिजली बंद कर दी गई। आवासीय सोसायटियों ने भी कॉमन एरिया की लाइटें बंद कर दीं। सायरन बजने के साथ ही आवागमन कर रहे नागरिकों ने भी अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए और लाइटें बंद कर दीं। इससे सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
15 मिनट बाद ठीक 9 बजे फिर सायरन बजा। इसके साथ ही लाइटें जलने लगीं और कुछ ही पलों में शहर फिर से जगमगा उठा। सड़कों पर पहले की तरह यातायात शुरू हो गया। पुराने शहर की धरोहर संपत्तियां, शहर की शान, जो हर रात रोशनी से जगमगाती हैं, आज पूरी तरह अंधेरे में डूबी रहीं। सिटी पैलेस से लेकर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र पिछोला झील के आसपास का पूरा इलाका दूर से भी दिखाई नहीं दे रहा था। शहर में सड़कों पर दौड़ रहे वाहन भी अपनी जगह पर ही रुक गए और चालकों ने भी वाहनों की हेडलाइटें बंद कर लीं।
उदयपुर शहर के जिन मैरिज गार्डनों और होटलों में शादियां हो रही हैं, वहां भी शादी समारोह के दौरान ब्लैकआउट रहा। घासा थाना क्षेत्र के पलाना कलां गांव और आसपास के गांवों में ब्लैकआउट रहा। सभी घरों, दुकानों और संस्थानों की लाइटें बंद रहीं। इससे पहले घासा पुलिस ने दिनभर क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया। एसएचओ प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में मानसिक रूप से तैयार रहने के लिए यह अभ्यास जरूरी है। बावलवाड़ा में लोगों ने रात 8.45 से 9 बजे तक अपने घरों की बिजली बंद रखी। तय समय से पहले ही सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए गए। लोग अपने घरों में ही रहे। ब्लैकआउट की घोषणा के बाद पूरे कस्बे में सन्नाटा छा गया। बावलवाड़ा एसएचओ गणपत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर मुस्तैद रहे। इससे पहले उदयपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर साकरोदा स्थित भारतीय पेट्रोलियम प्लांट में जैसे ही तेज सायरन बजा तो हड़कंप मच गया।
कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घायलों को निकालने का काम शुरू किया। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाद में लोगों को पता चला कि यह भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति को लेकर आयोजित मॉक ड्रिल थी। मॉक ड्रिल में 21 लोग घायल हुए। जिनमें से 4 को एमबी अस्पताल, 5 को जीबीएच और बाकी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया गया। कुछ देर बाद उदयपुर एसपी योगेश गोयल, कलेक्टर नमित मेहता समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही फायरिंग और इमरजेंसी की सूचना पर दमकल विभाग की एक गाड़ी भी अंबेरी इलाके में भेजी गई।
कलेक्टर नमित मेहता ने घोषणा की है कि आज रात 8:45 से 9:00 बजे तक शहर में ब्लैकआउट रहेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से इस दौरान लाइट बंद रखने की अपील की है। इधर, भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हवाई हमले के मद्देनजर पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का 9 मई को प्रस्तावित उदयपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। भाजपा नेता अतुल चंडालिया ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए राज्यपाल ने अपना दौरा स्थगित कर दिया है।भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर शहर में सुबह से ही उत्साह का माहौल है। एयर स्ट्राइक की सफलता को लेकर लोगों में जश्न और चर्चाओं का माहौल है।
You may also like
शाजापुर में डंपर से टक्कर के बाद 30 फीट गहरी खाई में गिरी बस, तीन की माैत
ट्रंप की छंटनी योजना पर अदालत ने लगाई अस्थाई रोक
Heart Attack : गर्मियों में हार्ट अटैक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, क्या है कारण और उपाय?
ट्रंप और कनाडा से ख़राब रिश्ते, मोदी सरकार के सामने कूटनीतिक मोर्चे पर खड़ी छह बड़ी चुनौतियां “ > ≁
नजाकत हो तो ऐसी! शिवालिका की नई फोटो पर फैंस फिदा