ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में जासूसी के मामलों में तेजी से गिरफ्तारियां हो रही हैं। इसी कड़ी में हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा को भी संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लिया गया है। एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) उससे लगातार पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति का भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में जाना सिर्फ पर्यटन और ब्लॉगिंग तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके पीछे कोई और मकसद भी हो सकता है।
जनवरी 2024 में ज्योति ने बाड़मेर के सीमावर्ती इलाकों के तीन वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए थे। ये वीडियो क्रमश: 5, 6 और 8 जनवरी को अपलोड किए गए थे, जिनमें वह थार रेगिस्तान के गांवों में घूमती और स्थानीय लोगों से बातचीत करती नजर आ रही है। मल्होत्रा मुनाबाव जैसे संवेदनशील इलाकों में पहुंचीं और बार-बार भारत-पाकिस्तान सीमा की दूरी पर जोर दिया, जिससे एजेंसियों का शक और गहरा गया है। बाड़मेर स्टेशन से मुनाबाव तक ट्रेन से यात्रा की
एक वीडियो में बाड़मेर स्टेशन से मुनाबाव जाने वाली ट्रेन का टिकट लेते हुए ज्योति कहती है कि चार लोग हैं जो आज मुनाबाव जा रहे हैं। यह भी पता चला है कि इस यात्रा में तीन और साथी भी शामिल थे। मुनाबाव बॉर्डर भारत-पाकिस्तान सीमा के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक है, जहां आम नागरिकों की गतिविधियों पर खास निगरानी रखी जाती है। ऐसे में वहां जाकर वीडियो शूट करना सुरक्षा एजेंसियों की नजर में गंभीर मामला बन गया है।
एक वीडियो में वह पूछती है- बॉर्डर पार करने में कितना समय लगता है?
वीडियो में ज्योति कुछ सीमावर्ती गांवों में जाती है और स्थानीय महिलाओं से पूछती है कि यहां से पाकिस्तान कितनी दूर है? वहां आपके साथ कौन रहता है? बॉर्डर पार करने में कितना समय लगता है? ऐसे सवालों को सुरक्षा एजेंसियां बेहद संदेह की नजर से देख रही हैं। एक वीडियो में वह दावा करती है कि वह फेसिंग यानी बॉर्डर के बिल्कुल करीब खड़ी है और थोड़ा आगे जाने पर पाकिस्तानी सेना और लोग मिल जाएंगे।
एनआईए ने ली थी घर की तलाशी
एनआईए ने उसे हिरासत में लेकर सबसे पहले हिसार स्थित उसके घर की तलाशी ली, जहां से कुछ दस्तावेज बरामद हुए। इसके बाद उसे चंडीगढ़ ले जाया गया। जम्मू इंटेलिजेंस की टीम भी उससे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट पहले ही बैन कर दिया गया था। अब एजेंसियां उसके डिजिटल फुटप्रिंट, यात्रा विवरण, साथियों की पहचान और संभावित विदेशी संपर्कों की गहन जांच कर रही हैं।
You may also like
2025 में लौट आई Kawasaki Ninja 400 नई स्टाइल के साथ – पहला लुक देख कर रह जाएंगे दंग!
Sugar Level : ब्लड शुगर लेवल तुरंत घटाने वाला ये जादुई पत्ता, 45 दिनों तक नहीं होगी कोई बढ़ोतरी
राजस्थान का बर्ड विलेज! उदयपुर के इस गांव में इंसानों और पक्षियों की अनोखी साझेदारी, दुनियाभर से आते हैं पक्षी प्रेमी
मुंबई की ये कंपनी इंटर्नशिप के लिए दे रही है 10 रुपये महीना? JOB पोस्ट हुई वायरल तो सोशल मीडिया पर क्लेश हो गया
सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग वाली याचिका खारिज की, जानें क्या दी वजह?