आज सुबह नागौर जिला कलेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की सूचना मिलते ही कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी सकते में आ गए। आनन-फानन में पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया गया। धमकी भरे ईमेल मिलने की सूचना नागौर जिला पुलिस नारायण टोगस को दी गई, एसपी टोगस ने जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित से मामले की पूरी जानकारी ली। हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की सूचना के बाद स्पेशल पुलिस यूनिट, सीआईडी, कोतवाली और सदर थाने के जवान कलेक्ट्रेट पहुंचे। परिसर को खाली कराकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। आज जिला स्तरीय जनसुनवाई के चलते कलेक्ट्रेट में काफी भीड़ रही। तलाशी अभियान खत्म होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि जिस ईमेल से धमकी मिली है, उसके आईपी एड्रेस का पता लगाया जा रहा है और मामले की गहन जांच की जाएगी।
You may also like
जहरीली होती जा रही हवा! इन उपायों से दें प्रदूषण को मात
कर्नाटक के करवार पोर्ट पर रोका गया पाकिस्तानी नागरिक, सुरक्षा एजेंसियों ने वापस भेजा
समुद्र में रोहिंग्या शरणार्थियों को फेंकने के मामले में इंडियन नेवी के खिलाफ UN मानवाधिकार आयोग ने शुरू की जांच
Istanbul Peace Talks : पुतिन और ज़ेलेंस्की के बिना होगी इस्तांबुल वार्ता, यूक्रेन के रक्षा मंत्री संभालेंगे मोर्चा
अब नहीं चलेगा कागज का खेल! अब राजस्थान के सांसद-विधायकों को ऑनलाइन देनी होगी अनुशंसा, प्रशासनिक प्रक्रिया होगी पारदर्शी