धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड क्षेत्र में प्री-मानसून और मानसून की शुरूआती बारिश ने जलस्रोतों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। जिले का सबसे बड़ा रामसागर बांध अपनी अधिकतम क्षमता से नौ इंच अधिक भर चुका है और अब इस पर चादर चल रही है, जो मानसून के जोरदार आगमन का प्रतीक है। महज 20 दिन में जिले में 314 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो अब तक की सामान्य मानसून बारिश का करीब 48 प्रतिशत है।
जलाशय उम्मीद से ज्यादा भरे
रामसागर बांध की बात करें तो इसमें वर्तमान में 25.10 फीट पानी है, जबकि इसकी क्षमता 25.1 फीट है। इसी तरह तालाबशाही बांध में 10.20 फीट पानी भरा है, जबकि इसकी अधिकतम क्षमता 11 फीट है। आरटी बांध की जल भराव क्षमता 6.5 फीट है, जिसमें इस समय छह फीट पानी आ चुका है। उर्मिला सागर बांध की क्षमता 28 फीट है, जिसमें 24.80 फीट पानी दर्ज किया जा चुका है। वहीं, जिले का दूसरा सबसे बड़ा बांध आंगई बांध भी 221 मीटर तक भर चुका है, जबकि इसकी पूरी क्षमता 223.41 मीटर है।
पिछले साल से बेहतर बारिश
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता विवेक अग्रवाल के अनुसार धौलपुर जिले में औसतन 650 मिमी मानसूनी बारिश होती है। इस साल महज 15 दिन में 48 फीसदी बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में सिर्फ 33 फीसदी बारिश दर्ज की गई थी।
खेत लबालब
यह बारिश धौलपुर जिले के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। एक तरफ जलाशयों के भर जाने से आने वाले समय के लिए जल संकट की संभावना कम हो गई है, वहीं दूसरी तरफ खेतों में पानी की भरपूर उपलब्धता से खेती के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन गई हैं।
जल्द खुल सकते हैं बांधों के गेट
अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो आने वाले कुछ दिनों में सभी बांध अपनी पूरी क्षमता तक भर जाएंगे। रामसागर और आंगई जैसे बड़े बांध ओवरफ्लो होने लगे हैं और अगर बारिश की रफ्तार ऐसी ही रही तो आंगई बांध के गेट खोलने पड़ सकते हैं, जिससे इलाके में पानी के बहाव को नियंत्रित करना होगा। प्रशासन की ओर से सतर्क निगरानी जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
You may also like
बाबा विश्वनाथ की आरती के टिकट फुल, भजन गाकर सुलाते हैं काशीवासी; डेढ़ करोड़ से अधिक भक्त आएंगे
Nord CE 5 भारत में धमाके के साथ लॉन्च! फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान
Video: झरने के पास शादी के लिए गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहा था युवक! तभी फिसलकर जा गिरा बहते पानी में, होश उड़ा देगा वीडियो
हिमालय के आसमान में दिखी रहस्यमयी लाल रोशनी! तीन साल बाद वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा
अमेरिका ने जवाबी शुल्क निलंबन 01 अगस्त तक बढ़ाया, भारत से व्यापार वार्ता जारी