टोंक शहर के निकट गेहलोद स्थित बनास नदी में एक बार फिर हादसा हो गया। रविवार को बनास नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बता दें कि बरसात के मौसम में अब तक 12 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। मृतक शहर के जिखरा कॉलोनी निवासी सलमान (20) पुत्र रईस है। वह रविवार को अपने दोस्तों के साथ बनास नदी में मिलन समारोह मनाने और नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बाहर निकाला
उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर वहां मौजूद युवाओं ने उसकी तलाश की। काफी देर बाद वह गहरे पानी में मिला। युवक उसे बाइक पर सआदत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लगातार हादसों के बाद भी लोग बरत रहे हैं लापरवाही
टोंक बनास नदी में पिकनिक मनाने जयपुर से आए 6 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए चेतावनी बोर्ड लगा दिया है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं।
गोठ के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
बरसात के मौसम में बनास नदी के किनारे गोठ के लिए उमड़ी लोगों की भीड़। फ्रेजर पुल के पास पुलिसकर्मी लोगों को सावधान कर रहे हैं। लेकिन लोग गोठ का लुत्फ उठाने के लिए नदी के दूसरे किनारों पर पहुंच रहे हैं।
खाइयां बन गई हैं
अवैध बजरी खनन के कारण बनास नदी में गहरी खाइयां बन गई हैं। कई जगह तो पत्थर भी निकल आए हैं। लोग जब पानी में उतरते हैं तो उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं होता और वे पत्थरों के बीच फंस जाते हैं। ऐसे में उनकी मौत हो जाती है।
You may also like
बिहार में धड़ाधड़ मर्डर पर NDA में बवाल, चिराग ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल, कानून-व्यवस्था को बताया ध्वस्त
'शुभमन में विराट की झलक...' पूर्व बल्लेबाज का बड़ा बयान, कोहली से की गिल की तुलना
पूरी तरह सील होगा राजस्थान का ये जिला! चारों मुख्य प्रवेश द्वारों पर लगेगी तीसरी आंख, 24x7 तैनात रहेगा पुलिस जाब्ता
बूंदी में अवैध बजरी परिवहन रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, बजरी माफिया धर्मराज गुर्जर गिरफ्तार
विजय सेतुपति और पुरी जगन्नाथ का नया प्रोजेक्ट शुरू