श्रीगंगानगर में मिलावटखोरी के खिलाफ चल रहे "शुद्ध खाद्य, मिलावट पर वार" अभियान के तहत सोमवार देर रात चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिला मुख्यालय पर बड़ी कार्रवाई की।विभाग की टीम ने शहर की एक नामी दुकान से ब्रांडेड कंपनियों के नकली देसी घी का जखीरा जब्त किया। इस कार्रवाई में एक आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में नकली घी बेचा जा रहा है। इस सूचना के आधार पर चांडक कोठी के पास स्थित 'बिग डील मार्ट' पर छापा मारा गया, जहां सरस ब्रांड का नकली घी मिला।हालांकि उस समय वहां घी की मात्रा कम थी, इसलिए टीम ने मुख्य सप्लायर तक पहुंचने के लिए निगरानी और मुखबिर तंत्र सक्रिय रखा।
सोमवार देर रात टीम ने फिर कार्रवाई की और बिग डील मार्ट पहुंचने पर दीपक शर्मा (पुरानी आबादी निवासी) को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह घी ड्रीम सिटी इलाके से लाता था। इसके बाद टीम दीपक शर्मा को साथ लेकर ड्रीम सिटी के 4बी ब्लॉक स्थित 'मोनू बुटीक' पहुंची, जहां से अमूल, सरस और एवरेडी ब्रांड का कुल 212 किलो नकली घी बरामद किया गया। नकली घी की पुष्टि होने के बाद दुकान को सीज कर दिया गया। इस कार्रवाई में सदर थाना पुलिस और सरस कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से स्पष्ट है कि आरोपी पिछले कई महीनों से अवैध घी बनाने का यह धंधा चला रहा था।
You may also like
अभिनेत्री कादंबरी जटवानी मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी अंजनेयुलु गिरफ्तार
IPL 2025:प्रसिद्ध कृष्षा ने KKR के खिलाफ भी गेंद से किया धमाल,पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर बरकरार
AC से हो रहा है सिरदर्द? जानें 5 आसान बचाव के तरीके!
Enjoy Free Netflix with These Budget Plans from Jio, Airtel, and Vi
शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत का आरोप, ललितपुर में दर्ज हुआ केस, जानिए पूरा मामला