मेहरबान मानसून के बीच रविवार को बादल शांत रहे। दिनभर बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी ने उमस भी बढ़ा दी। इससे लोग पसीने से तरबतर हो गए। उधर, फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 25 व अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को जिले में मौसम साफ रहने की संभावना है। मंगलवार से अगले तीन दिन तक फिर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं, मौसम विभाग ने सुबह 7.35 बजे अगले 3 घंटे के लिए 13 जिलों में ऑरेंज व यलो अलर्ट अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सीकर, जयपुर, जयपुर शहर, हनुमानगढ़, नागौर जिले व आसपास के इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाओं व बिजली चमकने के साथ एक-दो दौर की भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, दौसा, चूरू, झुंझुनूं, कोटा, टोंक, भरतपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर और आसपास के इलाकों में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
7-8 जुलाई को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने एक बार फिर राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में 7 और 8 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और इसके चलते कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। जिसमें भरतपुर, बीकानेर, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिन तक बारिश हो सकती है।
You may also like
शाहनवाज हुसैन ने वोटर वेरिफिकेशन विवाद पर विपक्ष को लताड़ा, बोले- 'ये सिर्फ डर फैलाने की राजनीति'
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार, 10 जुलाई को होगी सुनवाई
Sanjog Gupta New CEO Of ICC : संजोग गुप्ता चुने गए आईसीसी के नए सीईओ, इस पद को संभालने वाले दूसरे भारतीय
राजस्थान के बॉर्डर एरिया में विकास की रफ्तार! 125KM लंबे हाइवे से गांवों का दिल्ली, पंजाब और गुजरात से होगा सीधा जुड़ाव
Sawan 2025 puja date, time:श्रावण मास कब से शुरू हो रहा है? जानें महत्व, सावन सोमवार व्रत तिथियां और अधिक...