राजस्थान सरकार नवंबर में राज्य में नगरीय निकाय (नगर निगम, परिषद और नगर पालिका) चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। स्वायत्त शासन विभाग की मंशा एक ही माह में एक ही दिन चुनाव कराने की है, इसी आधार पर तैयारियां की जा रही हैं।
लेकिन चुनाव एक साथ ही कहे जाएंगे
हालांकि स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट किया है कि एक साथ चुनाव का मतलब यह नहीं है कि एक ही दिन सभी जगह चुनाव कराए जाएं। अगर राज्य चुनाव आयोग को लगता है कि एक दिन में यह संभव नहीं है तो इसे चरणबद्ध तरीके से 15-20 दिन में कराया जा सकता है। लेकिन चुनाव एक साथ ही कहे जाएंगे।
आपत्तियों का समाधान अंतिम चरण में
गौरतलब है कि राजस्थान में सभी नगरीय निकायों में वार्ड परिसीमन और पुनर्गठन का काम तेजी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से तैयार प्रस्ताव पर आमजन से आपत्तियां मांगी गई थीं। इन आपत्तियों के समाधान का काम अंतिम चरण में है।
You may also like
सेना के शौर्य, वीरता और अतुलनीय साहस पर गर्व, देशभावना के साथ जुड़ी है तिरंगा यात्रा : ओम बिरला
कोर एक्सरसाइज: तेजी से कैलोरी जलाएं, फिटनेस को बनाएं आसान!
यमुनानगर: राजकीय रेलवे पुलिस ने अवैध देशी कट्टे सहित युवक को किया गिरफ्तार
यमुनानगर: नशे के विरुद्ध पुलिस ने चलाया रेलवे स्टेशन पर विशेष जागरूकता अभियान
किशमिश का पानी: शरीर के लिए वरदान, जानें इसके अद्भुत फायदे