प्रदेश में युवाओं के साथ-साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग को भी नई भर्ती के आवेदनों का इंतजार है। साल का चौथा महीना बीत रहा है। आयोग को कार्मिक विभाग और सरकार की ओर से सिर्फ तीन विभागों से 31 पदों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं।राज्य सरकार ने 2025-26 के बजट में 1.25 लाख सरकारी भर्तियां करने की घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार आरपीएससी स्तर पर विभागवार 25 से 30 हजार और कर्मचारी चयन बोर्ड स्तर पर करीब 80 से 90 हजार भर्तियां की जानी हैं। ये आरपीएससी और मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड के स्तर पर परीक्षा, साक्षात्कार के जरिए की जानी हैं।
तीन भर्ती आवेदन प्राप्त हुए
जनवरी से चालू अप्रैल तक आरपीएससी को आयुष विभाग में व्याख्याता के 9 पद, जलदाय विभाग में कनिष्ठ रसायनज्ञ के 13 पद और ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत निरीक्षक के 9 पदों के लिए भर्ती प्राप्त हुई है।
इन बड़ी भर्तियों का इंतजार
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा 2025, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, कॉलेज व्याख्याता, स्कूल शिक्षा, कृषि, सांख्यिकी स्थानीय निकाय, सहायक अभियंता सहित अन्य भर्तियों का अभ्यर्थियों और आयोग को इंतजार है। सब इंस्पेक्टर भर्ती भी चार साल से नहीं हुई है। ये भर्तियां (पद) पिछले साल प्राप्त हुई थीं
जूनियर केमिस्ट-1
सहायक अभियंता (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल)-1014
डिप्टी जेलर-73
विश्लेषक सह प्रोग्रामर-45
सहायक अभियोजन अधिकारी-181
सहायक आचार्य संस्कृत-200
प्रोफेसर संस्कृत-52
वरिष्ठ अध्यापक-347
पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी-300
प्रोग्रामर आईटी-216
विधि रचनाकार-09
राज्य अभिलेखागार-45
सहायक सांख्यिकी अधिकारी-10
उपाचार्य आईटीआई-36
सहायक खनन अभियंता-24
भूविज्ञानी-32
पीटीआई-पुस्तकालयाध्यक्ष-40
सहायक निदेशक-09
कृषि अधिकारी-25
संरक्षण अधिकारी-04
सहायक सांख्यिकी अधिकारी-43
सर्वेक्षक, समूह प्रशिक्षक-68
सहायक मत्स्य अधिकारी-8
पढ़ें
UPSC Result 2024: कोटा की अनुश्री ने 26 साल की उम्र में पास की यूपीएससी, जानें कैसे मिली सफलता
आरएएस-अधीनस्थ सेवा-1096
तकनीकी सहायक-03
बायोकेमिस्ट-13
सहायक कृषि एवं कृषि अनुसंधान अधिकारी-331
अनुसंधान सहायक-26
सहायक आचार्य चिकित्सा-15
प्रोफेसर-प्रशिक्षक स्कूल शिक्षा-2022
सब इंस्पेक्टर दूरसंचार-98
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी-14
वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा भर्ती-2129
सहायक आचार्य चिकित्सा शिक्षा-329
, सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा-574
व्याख्याता आयुष-09 पद
You may also like
LTIMindtree Q4 Results घोषित: चौथी तिमाही में 1129 करोड़ रुपये का मुनाफा, शेयरधारकों को 45 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिलेगा
पहलगाम हमला: प्रधानमंत्री मोदी सऊदी दौरे से लौटे; एयरपोर्ट पर ही डोभाल-जयशंकर के साथ पहलगाम हमले पर तत्काल चर्चा
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित किया, अटारी बॉर्डर भी बंद
पहलगाम हमले पर सपा सांसद रामगोपाल यादव बोले, 'यह इंटेलिजेंस फेलियर है, पीओके में सेना भेजे सरकार'
शी चिनफिंग आर्थिक विचारधारा की श्रृंखलात्मक व्याख्या कार्यक्रम पर संगोष्ठी का आयोजन