कोथून-लालसोट मार्ग पर एक कार और पार्सल कंटेनर के बीच टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दत्तवास पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर दत्तवास थानाधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए राजकीय उप जिला चिकित्सालय निवाई लेकर आए। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने एक महिला व एक पुरुष को मृत घोषित कर दिया।
दत्तवास थानाधिकारी कालूराम ने बताया कि उत्तर प्रदेश से कुछ लोग कार में सवार होकर खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे थे। शुक्रवार सुबह छह बजे कोथून-लालसोट मार्ग पर एक पार्सल कंटेनर ने उनकी कार के सामने से टक्कर मार दी। जिससे कंटेनर सड़क से नीचे उतर गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को उप जिला चिकित्सालय निवाई लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मी गोयल (65) पत्नी मोहन कुमार गोयल निवासी राहुल गार्डन बहता हाजीपुर लोनी थाना नाहर जिला गाजियाबाद व भगवान सिंह राजपूत (32) पुत्र राधेश्याम निवासी बदायूं थाना सहलमान को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल खुशी तिवारी (11) पुत्री राजेश तिवारी निवासी राहुल गार्डन बहता हाजीपुर लोनी थाना नाहर जिला गाजियाबाद, सुनील कुमार (26) पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी नगला ब्रजलाल थाना खड़ौली जिला आगरा, रवि जाटव (53) पुत्र मुंशीलाल जाटव निवासी सवाई एडमदपुर जिला आगरा व बृजेंद्र सिंह बघेल (53) पुत्र चंद्रपाल सिंह बघेल निवासी गोपालपुरा थाना आगरा सदर उत्तर प्रदेश को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर सआदत अस्पताल टोंक रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी। पुलिस ने कंटेनर को थाने लाकर खड़ा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
पहलगाम हमला: पाकिस्तान ने लगातार 9वीं रात नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया
आपको नहीं पता होगा, संतरा खाने के ये फायदे
बॉलीवुड का मशहूर सिंगर हुआ एक-एक पैसे के लिए मोहताज। कौड़ियों के दाम में बेचे अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट 〥
UP Gold Rate Today: UP में गोल्ड प्राइस धड़ाम, फौरन देखें Noida से लेकर Lucknow तक क्या भाव मिल रहा 22-24 कैरेट सोना
Kawasaki India Announces Discounts of Up to ₹45,000 on Select Models, Valid Until May 31