
भोपाल । केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाआज से मध्य प्रदेश के चार दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे अपने गृह नगर और लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाएंगे और पिछले दिनों भारी बारिश के चलते आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों का हालचाल जानेंगे, साथ ही प्रभावितों के लिए किए जा रहे राहत कार्यों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के इस प्रवास की शुरुआत आज शिवपुरी जिले के दौरे से होगी। वे आज दोपहर में दिल्ली से ग्वालियर आएंगे और यहां से शाम को रवाना होकर शिवपुरी जिले के कोलारस विकासखंड के ग्राम लिलवाड़ा पहुंचेंगे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे। रात में वे शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज में रुकेंगे। अगले दिन 22 अगस्त को वे संगेश्वर, लगदा, लालपुर और बांसखेड़ी गांवों का दौरा कर बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।
सिंधिया 23 और 24 अगस्त को गुना और अशोकनगर जिलों के कई बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे। इनमें चंदेरी क्षेत्र के अखाईघाट, साजापुर, पोरू खेड़ी, अमरोड़ खेड़ी, अशोकनगर जिले के बारखेड़ा जमाल, गोरा बहादुरपुर और मुंगावली क्षेत्र के अन्य गांव शामिल हैं। 24 अगस्त को प्रवास के अंतिम दिन वे गुना जिले के बमोरी क्षेत्र के तुमादा, बाँधा और फतेहगढ़ गांवों में बाढ़ पीड़ितों से संवाद करेंगे।
You may also like
WATCH: बांग्लादेश क्रिकेट में हो गया बड़ा ग़ज़ब, U-15 लड़कों ने सीनियर महिला टीम को 87 रनों से चटा दी धूल
ट्रैक्टर नहीं तो क्या हुआ? किसान ने बुलेट को ही बनाˈˈ लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग
Google Pixel 10 की एंट्री के बाद धड़ाम गिरे Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL के दाम! 20 हजार तक हुए सस्ते
फंगस की बीमारी घर में कैसे बढ़ती है? जानिए इसकी पहचान और बचाव के उपाय
गट को सेकेंड ब्रेन क्यों कहा जाता है? AIIMS के डॉक्टरों ने समझाया पेट-दिमाग का रहस्य