
राजगढ़ । कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहनपुरादेव जोड़ के समीप मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मौके से फरार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम मोहनपुरा देव जोड़ के समीप तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 39 सी 2754 के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक दिनेश (24)पुत्र घांसीराम गुर्जर निवासी बगा और हेमराज(24)पुत्र बाबूलाल गुर्जर निवासी देहरीठाकुर गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया गया है कि बाइक सवार दोनों युवक बेअरहाउस राजगढ़ तरफ जा रहे थे। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 281, 125 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
You may also like
ट्रैवल मार्ट के जरिए विदेशी धरती पर दिखेगी उत्तर प्रदेश पर्यटन की खास झलक
29 अप्रैल को इस राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित — सभी स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
भारत के इन 7 राज्यों में बड़ी संख्या में महिलाएं करती हैं शराब का सेवन, अरुणाचल प्रदेश सबसे आगे
CJI पर विवादित बयान देकर फंसे निशिकांत दुबे, सुप्रीम कोर्ट ने की कार्रवाई
मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की चर्चा, क्या है प्रत्यर्पण और क्या है इसकी जटिल प्रक्रिया