पटना । निर्वाचन आयोग की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न छठ पूजा घाटों पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बैनर, पोस्टर और फ्लेक्स लगाए गए। इन पर नागरिकों से आगामी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है।
लोक आस्था के इस महापर्व को देखते हुए प्रशासन ने छठ पूजा जैसे जनसंपर्क के व्यापक अवसर को मतदाता जागरूकता से जोड़ते हुए विशेष पहल की है। इस दौरान घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यह संदेश दिया गया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भी वे उसी श्रद्धा और जिम्मेदारी से भाग लें, जैसे छठ पर्व में करते हैं।
मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व भी है। इसलिए हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाना चाहिए।
अभियान के तहत वोट करेगा बिहार चुनेगा अपनी सरकार जैसे स्लोगनों के माध्यम से जनसंदेश दिया गया।
You may also like

दिल्ली पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई के बाद आरोपी गिरफ्तार

बाबरी मस्जिद, अश्लील पोस्ट... तल्हा अब्दुल रहमान की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- टिप्पणी करवाने की कोशिश मत करो

यूपी का नया जिला कल्याण सिंह नगर! इन दो जिलों से होगा जन्म, CM योगी जल्द ले सकते हैं एक्शन

धमतरी : जिला अस्पताल में फैली गंदगी, बदबू से मरीज और परिजन परेशान

मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या





