पूर्वी चंपारण। पुलिस हिरासत से कोर्ट से फरार अपराधी ने हरसिद्धि पुलिस को चुनौती देते हुए अगले दिन ही अपने बगल के गांव से एक लड़की का अपहरण कर फरार हो गया है। फरार अपराधी मुरारपुर बरवा टोला के बीरेंद्र सहनी का पुत्र अरुण सहनी है। उल्लेखनीय है,कि मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद मुरारपुर बरवा टोला के अरुण सहनी 17 अप्रैल को कोर्ट में पेशी के लिए लाने के दौरान पुलिस हिरासत से हथकड़ी सरका कर फ़रार हो गया, जिस मामले में पुलिस नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अरूण की तलाशी शुरू कर दी लेकिन अरुण ने हरसिद्धि पुलिस को चुनौती देते हुए अपने बग़ल के गाँव के एक लड़की को 18 अप्रैल की रात उठाकर फ़रार हो गया। परिजन काफ़ी खोजबीन की है लेकिन कहीं पता उसका नहीं चला। खोजबीन के दौरान पता चला कि उसकी बच्ची को किसी और ने नहीं बल्कि एक वर्ष पहले धमकी देने वाला अरुण सहनी उठाकर ले गया है, जिसके बाद हरसिद्धि थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
अग़वा लड़की के पिता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज हुए करीब 10 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस जाँच करने तक नहीं आयी है और न ही मेरी बेटी का पता लगा पाई है। मुझे इस बात का डर सता रहा है,कि अपराधी प्रवृत्ति का आरोपी कही मेरी बेटी की हत्या ना कर दें। बता दे कि जेल से फ़रार अरुण सहनी पर अलग अलग थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फ़िलहाल मोतिहारी सेंट्रल जेल में आर्म्स एक्ट के मामले में बंद था। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मामले के जाँच में प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर अगवा लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।
You may also like
वेव्स 2025: डिजिटल सपनों और सिनेमाई दृष्टिकोण के साथ मप्रः अगला रचनात्मक केंद्र विषय पर आज होगा पैनल डिस्कशन
वाराणसी के घाटों पर गंगा सप्तमी पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
भारत ने पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्यों लगाया प्रतिबंध? जानें पूरी कहानी!
पहाड़ों में मेहनत की दौड़, वीडियो शेयर कर बोले कपिल शर्मा- 'प्रकृति तुम्हारे साथ है”
सोनू निगम का विवाद: कन्नड़ गाने पर विवादास्पद टिप्पणी ने मचाई हलचल!