
मुंबई। दादर पश्चिम में वीर कोतवाल उद्यान के पास बीती रात बेस्ट बस और टेम्पो ट्रैवलर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। इस घटना में चारों घायलों का इलाज सायन अस्पताल में हो रहा है। इस घटना की छानबीन शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिसकर्मी ने सोमवार को बताया कि दादर में वीर कोतवाल उद्यान के पास दादर टीटी से शिवाजी पार्क की ओर आ रहा एक टेम्पो ट्रैवलर (20-सीटर) नियंत्रण खो बैठा और चलती बेस्ट बस के आगे-दाहिने हिस्से से टकरा गया। टक्कर के कारण बस बाईं ओर फिसल गई और बस स्टॉप पर खड़े पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए । इन सभी को तत्काल सायन अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने शहाबुद्दीन (37) को मृत घोषित कर दिया। जबकि राहुल अशोक पडाले (30), रोहित अशोक पडाले (33), अक्षय अशोक पडाले (25) और विद्या राहुल मोटे (28) का इलाज जारी है। इस घटना में बेस्ट बस का अगला दाहिना टायर फट गया और टक्कर के कारण उसकी विंडस्क्रीन पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। शिवाजी पार्क पुलिस मामले की जाँच कर रही है, जबकि बस को आरटीओ निरीक्षण के लिए सोमवार को वडाला डिपो ले जाया गया है। यहां बस की जांच की जा रही है।
You may also like
दिमाग की नस फटने से 1 दिन` पहले शरीर देता है ये संकेत, इग्नोर करने पर आता है अटैक
डायबिटीज और लिवर स्वास्थ्य: सुरक्षित रखने के उपाय
अलवर में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, 5 आरोपी गिरफ्तार
पेमेंट गेटवे फोनपे और मास्टरकार्ड इकोसिस्टम-वाइड डिवाइस टोकनाइजेशन करेंगे लॉन्च
पीएम मोदी के सत्ता में 24 साल पूरे होने पर रवि शंकर प्रसाद ने दी बधाई, कहा-यह समर्पण और राष्ट्रभक्ति की यात्रा