मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद देशवासी गुस्से में हैं। नफरत और दुश्मनी हमारा स्वभाव नहीं है, लेकिन लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच है। हमें बुराई को खत्म करने के लिए ताकत दिखानी होगी। ताकत होने और उसकी जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है यह दिखाने का कि हमारा देश कितना शक्तिशाली है। हम सबके दिलों में दर्द है। सभी भारतीय जाग चुके हैं। ऐसे हमलों को रोकने के लिए समाज में एकता जरूरी है। डॉ. भागवत विलेपार्ले के दीनानाथ थिएटर में गुरुवार रात को आयोजित चौथे लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि रावण भगवान शिव का भक्त था लेकिन उसके आसपास कुछ ऐसी चीजें थीं जिन्हें समझाया और सुलझाया नहीं जा सका। इसीलिए भगवान राम को उसका वध करना पड़ा। कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें समझाने से कोई समस्या हल नहीं होगी। उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए।
You may also like
इस पहेली का अब खुल गया है राज, जानिए पहले मुर्ग़ी आयी या अंडा 〥
Aston Martin DBX S Launched with 717 bhp V8, Lightweight Options, and Enhanced Features
अमूल दूध हुआ महंगा, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ी कीमत, नई कीमतें आज से लागू
LPG Price Down: कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में राहत, घरेलू सिलेंडर स्थिर
महाराष्ट्र और गुजरात दिवस की राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दी बधाई